जमीन पर कब्जा करने का किया विरोध तो दबंगों ने कर दी हत्या
बरेली । जमीनी विवाद के चलते किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी । किसान के खेत पर दबंग कब्जा करने के लिए आ गए जिसका किसान ने विरोध किया तो उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।
थाना क्षेत्र फरीदपुर के गांव टांडा सिकंदरपुर निवासी 55 वर्षीय ढाकनलाल पुत्र अग्रसेन मौर्य ने गुरुवार की सुबह ही अपने खेत में गेहूं की फसल बोई थी। इसके बाद वह घर वापस आ गया । दोपहर बाद लगभग चार बजे उन्हें किसी ने सूचना दी कि गांव का ही दबंग नत्थू लाल उर्फ मुखिया व उसका पुत्र मनमोहन उर्फ आशु उसके बोए गए खेत को जोतने पहुंचे हैं। इतना सुनकर ढाकनलाल अपने परिवार के ही राजवीर व नत्थू लाल को साथ लेकर खेत पर पहुंचे तो देखा की मुखिया का पुत्र आशु कल्टीवेटर लगाकर खेत को जोतने का प्रयास कर रहा था। उन्होंने खेत जोतने का विरोध किया तो मुखिया कहने लगा कि इस खेत में उसकी भी हिस्सेदारी है।
ये भी पढ़ें
यातायात में मैप्पल्स एप के द्वारा मिलेगी बड़ी राहत
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी इतने में आशु ने विरोध के बावजूद खेत जोतने को ट्रैक्टर स्टार्ट कर दिया तभी खेतों के साझीदार ढाकन , राजवीर व नत्थू तीनों ट्रैक्टर के सामने खड़े हो गए। दबंग मुखिया ने कहा कि ट्रैक्टर इनके ऊपर चढ़ा दो, जो होगा देख लेंगे। इतना कहते ही आशू ने ट्रैक्टर उन लोगों पर चढ़ा दिया। राजवीर व नत्थू तो चोटिल होकर भाग खड़े हुए जबकि ढाकन लाल के ऊपर ट्रैक्टर के पहिए उतर गए इसके बाद आरोपी ने ट्रैक्टर को भगाया और कल्टीवेटर में फंसे ढाकनलाल को खचेड़ दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी वहां से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गये।
हत्या की सूचना पुलिस को हुई तो इंस्पेक्टर फरीदपुर पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू दी। पुलिस ने परिवार के लोगों से घटना के विषय में जानकारी ली और गांव में आरोपियों के घर पर पहुंची तो सभी फरार हो चुके थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
ट्रैक्टर चढ़ाकर ढाकनलाल की हत्या कर दी गई है। पिता पुत्र पर हत्या का मुकदमा थाना फरीदपुर में दर्ज कर लिया गया है । शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है एक आरोपी नत्थू लाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
राजकुमार अग्रवाल , एसपी देहात