AccidentBareillyLatestUttar Pradesh

शादी समारोह से वापस आते समय कार ने मारी टक्कर , 2 की मौत

बरेली । चाचा की शादी से वापस आते समय कार ने 2 भतीजों की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी , जिसमें मोटर साइकिल सवार दोनो भतीजी गम्भीर रूप से घायल हो गए । घायलो को जिला अस्पताल पहुचाया जहां ने दोनों को मृत घोषित कर दिया । टक्कर मारने के बाद कार सवार कार लेकर फरार हो गया । डॉक्टर ने दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दी।

थाना नवाबगंज के मोहल्ला ईदगाह निवासी शरीफ अहमद पुत्र रजा बक्श और क़स्बा सेथल हाफिजगंज निवासी मोहम्मद आसिफ उर्फ राजा पुत्र स्वर्गीय सगीर अहमद दोनों लोग मोटरसाइकिल से मोहम्मद आसिफ उर्फ राजा के चाचा आशिक अली की शादी में गांव गरगइया बकेनिया में शामिल होने गए थे । शादी समारोह से रात में वापस आते समय वली नगर और मसीत के बीच में कार ने पीछे से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी , जिसमें शरीफ अहमद और मोहम्मद आसिफ उर्फ राजा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए ।

खबर मे क्या क्या

घायलों को बरेली जिला अस्पताल पहुंचाया गया । डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया । शरीफ अहमद की पत्नी यास्मीन और दो बेटियां हैं । मोहम्मद आसिफ उर्फ राजा के पिता का देहांत हो चुका है, आसिफ चार बहनों में अकेला भाई था।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!