CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

ससुराल से पीड़ित महिला ने पिया जहरीला लिक्विड

ससुराल से पीड़ित महिला ने जहरीला लिक्विड पी लिया जिसके बाद उसने अपने मायके फोन कर बताया की उसने जहर पी लिया है। मायके वालों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर उसका उपचार चल रहा है।

बरेली । रुपये की मांग पूरी ना करने पर बहू को इतना प्रताड़ित किया की उसने गुस्से में आकर जहरीला लिक्विड पी लिया। इसके बाद बहु ने अपने मायके वालों को फोन पर सूचना दी जिसके बाद मायके वालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।

थाना कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल कैंपस के रहने वाले रोहतास ने अपनी पुत्री नैंसी की शादी थाना प्रेम नगर क्षेत्र के कब्रिस्तान के पास निवासी राजकुमार हावड़ा के पुत्र तरन हावड़ा के साथ जनवरी 2022 में की थी। शादी के कुछ महीनों बाद नैंसी से उसका पति तरन छाबड़ा , ससुर राजकुमार छाबड़ा और सास साधना छाबड़ा रुपए की मांग करने लगे। नैंसी एमएससी माइक्रोबायोलॉजी का कोर्स कर रही है , उसकी फीस को जब नैंसी मांगती है तो उसके पति और सास-ससुर रुपए देने से मना करते हैं । कहते अपने फीस अपने पिता से मांगो फीस के रुपए नहीं देते और प्रताड़ित करते हैं।

खबर मे क्या क्या

बुधवार को नैंसी को ससुराल वालों ने इतना ज्यादा प्रताड़ित किया नैंसी ने गुस्से में आकर जहरीला लिक्विड पी लिया जिससे नैंसी की हालत बिगड़ने लगी । नैंसी ने अपने पिता को फोन किया जिसके बाद नैंसी के माता-पिता पहुंचे और उन्होंने नैंसी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया । फिलहाल नैंसी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!