Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh

सीओ सेकंड की सराहनीय पहल : हिस्ट्रीशीटर की बदली जिंदगी

बरेली । पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने हिस्ट्रीशीटर को गुनाहों से तौबा कराकर नेक राह पर चलाकर उनकी जिंदगी बदल दी। सीबीगंज थाने में हिस्ट्रीशीटर सिद्दीक ने गुनाहों की रह से तौबा कर ई-रिक्शा चलाने का कम शुरू कर दिया।

Screenshot 20221103

थाना क्षेत्र सीबीगंज के घुंसा गांव का रहने वाला सद्दीक सीबीगंज थाने में हिस्ट्रीशीटर था उसे पर कई मुकदमे दर्ज है। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वितीय आशीष प्रताप सिंह की मुलाकात जब सद्दीक से हुई तो उन्होंने उसे सही रहा पर चलने की तकीत की और किसी नेक कम को करने की सलाह दी। सद्दीक ने पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वितीय आशीष प्रताप सिंह की बात को मानते हुए गुनाहों से तौबा की मगर पैसों की असमर्थता जताते हुए कहा की मैं किस कम को करूं।

IMG 20221102 134958 copy 380x175

सद्दीक ने अपनी गुजर बसर के लिए ई – रिक्शा लेने के लिए कहा जिस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वितीय आशीष प्रताप सिंह ने सद्दीक की आर्थिक मदद भी सद्दीक को प्रदान की ई – रिक्शा खरीदने में सहयोग किया।

IMG 20221102 134927 copy 384x177

वही सद्दीक बुधवार को ई – रिक्शा लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह के कार्यालय पहुंच गया जहां पर आशीष प्रताप सिंह ने सद्दीक को उसके नेक काम को शुरू करने के लिए मिठाई खिलाई और उसके ई रिक्शा चाकर मेहनत मजदूरी के इस ने काम को करने के लिए खुशी जाहिर की, साथ ही कहा की वह इसी तरीके का नेक कार्य करें पुलिस सही कार्य करने वाले का हमेशा सहयोग करेगी।

वहीं सद्दीक ने भी पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वितीय आशीष प्रताप सिंह की तारीफ करते हुए कहा की उन्होंने उसे नेक रहा पर चलने की सलाह दी है और आर्थिक सहायता भी प्रदान की

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!