Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh

भगवान चित्रगुप्‍त जी की शोभायात्रा शुक्रवार 21 अक्‍टूबर को

▪️शहर में साहूकारा से दोपहर 3 बजे होगी शुरुआत ▪️कायस्‍थ चेतना मंच ने बरेली के कायस्‍थ समाज से की उत्‍साह के साथ भागीदारी की अपील

बरेली। भगवान चित्रगुप्‍त जी की शोभायात्रा शहर में शुक्रवार 21 अक्‍टूबर को धूमधाम से निकाली जाएगी। इसकी शुरुआत दोपहर 3 बजे शहर के साहूकारा फाटक से होगी और कुतुबखाना चौराहा, कोहाड़ापीर, नीम की चढ़ाई, बानखाना आदि स्‍थानों पर होती हुई शोभायात्रा गुद्दड़बाग स्थित चित्रगुप्‍त जी के मंदिर पहुंचकर संपन्‍न होगी। शोभयात्रा की तैयारी में जुटे कायस्‍थ चेतना मंच ने बरेली के कायस्‍थ समाज से शोभायात्रा में उत्‍साह के साथ भागीदारी की अपील की है।

कायस्‍थ चेतना मंच के अध्‍यक्ष संजय सक्‍सेना, संरक्षक एवं उपजा प्रेस क्‍लब के अध्‍यक्ष व उद्यमी डॉ. पवन सक्‍सेना, संरक्षक अनिल कुमार एडवोकेट, शोभायात्रा संयोजक अधीर सक्‍सेना, मंच के महासचिव अमित सक्‍सेना बिंदु ने शोभायात्रा के बारे में गुरुवार को प्रेसवार्ता में जानकारी दी। उन्‍होंने बताया क‍ि शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्‍य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, विशिष्‍ट अतिथि प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्‍य मंत्री स्‍वतंत्र प्रभार डॉ. अरुण कुमार, मेयर डॉ. उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, फरीदपुर विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल, मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा, ब‍िथरी चैनपुर व‍िधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा संयुक्‍त रूप से करेंगे।

मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि शोभायात्रा में कई झांकियां होंगी। बैंड बाजे भी शामिल रहेंगे। जगह-जगह वि‍भिन्‍न सामाजिक संस्‍थाओं की ओर से शोभायात्रा के स्‍वागत की तैयारी की गई है।

वहीं, शिवकुमार बरतरिया, किशोर कटरू आदि ने भी बरेली के कायस्‍थ समाज से शोभायात्रा में अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की है। इसके लिए मंच के पदाध‍िकारियों ने शहर के कायस्‍थ परिवारों के बीच बैठकें भी कीं।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!