बरेली में गरजा रेलवे का बुलडोज़र,कई मकान दुकान ध्वस्त
बरेली – सदियों का किया हुआ अतिक्रमण आज से पूर्वोत्तर रेलवे ने हटाना शुरू कर दिया,रेलवे द्वारा चलाये गए अतिक्रमण अभियान ने दर्जनों मकान और दुकानों को गरजते बुलडोजर ने ढहा दिया।वहीं इस अतिक्रमण को गिराते बख्त लोगों ने रेलवे पर गलत तरीके से मकान और दुकानों को गिराए जाने के आरोप भी लगाए।रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान अभी इसी तरह छः दिनों तक जारी रहेगा।
बैसे तो रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर हर जगह लोग कब्ज़ा किये हुए हैं मगर इस बार रेलवे के अधिकारियों ने रेलवे की जमीन को कब्ज़ा मुक्त करने का मन बना लिया है।
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र स्थित रेलवे यार्ड की जमीन पर वर्षों से कबाड़ियों और लकड़ी कारोबारियों ने कब्ज़ा कर रखा था।रेलवे यार्ड के इर्द गिर्द बर्षों से बहुत बड़े इलाके में रेलवे की खाली जमीन पड़ी पर कब्ज़ा था।
आज पुर्वोत्तर रेलवे के इज़्ज़तनगर मंडल के डीआरएम के आदेश पर रेलवे की इस जामीन पर किया हुआ अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे का बुलडोज़र गरजने लगा।वहीं कहीं कहीं दबी आवाज़ में विरोध के स्वर भी उभरे।
ज्यादातर अतिक्रमण किये हुए लोग खामोश ही रहे क्योंकि रेलवे लोगों को पहले ही जमीन खाली करने को लेकर हिदायत दे चुका था।खुलकर किसी ने भी विरोध नहीं किया।
शहामतगंज रेलवे यार्ड से लेकर इज़्ज़तनगर रेलवे स्टेशन तक कि दूरी लगभग 2 किमी0 में रेलवे लाइन के दोनों तरफ सैंकड़ों जगह अवैध कब्जे किये हुए थे जिनको लेकर जीआरपी , आरपीएफ सिविल पुलिस ,एसीएम स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति में शांतिपूर्ण तरीके से अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जा रहा है ।भविष्य में अतिक्रमण न करने को लेकर जनता को हिदायत भी दी जा रही है ।वही कार्य स्थल पर मौजूद किसी भी अधिकारी ने कोई भी बयान देने से साफ इंकार किया।