बरसात में भीगते हुए धूमधाम से निकली वाल्मीकि शोभायात्रा
बरेली । बरसात में भीगते हुए छाता लगा कर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 128 वीं भगवान वाल्मीकि जी की शोभायात्रा शरद पूर्णिमा के दिन प्राचीन बाल्मीकि मंदिर सिटी सब्जी मंडी बरेली से भव्य रुप से निकाली गई।
भगवान वाल्मीकि जी की शोभायात्रा सामाजिक सद्भावना एवं अपनी संस्कृति के लिए बरेली में प्रमुख रूप से जानी जाती है । यह शोभायात्रा कौमी एकता की मशाल प्रज्वलित कर सामाजिक सद्भावना को मजबूत करती है। शोभायात्रा सिटी सब्जी मंडी से चमन मठिया , ढलाव वाली मठिया , किशोर बाजार , अलमगीरी गंज , ब्रह्मपुरा नाला , होती हुई जाटव पुरा मेला ग्राउंड पहुची । उसके बाद बापस सिटी सब्जी मंडी मंदिर पर पहुच कर समापन हुआ ।
शोभायात्रा में सुरेंद्र चौधरी , विकास कुमार, रंजीत सिंह कोठारी, मनोज भारती, सुनील बाल्मीकि, शानू चौधरी, सिद्धार्थ सिंह, पुनीत वंशज, कमल किशोर इंजीनियर, अंकुर चौधरी , शिवाजी चौधरी, चंचल भारती, वेदप्रकाश वाल्मिकी, डालचंद वाल्मिकी, ऋषिपाल सिंह, विशालबिंदु, संजू वाल्मिकी, नरेश वाल्मिकी, विजय भारती, आकाश भारती, आदि उपस्थित रहे।