BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

नगर निगम की लापरवाही से बारिश के पानी से हुआ जलभराव

बरेली । “जुलूस ए मोहम्मदी” के मौके पर नालियों व नालो की तलीझाड़ साफ-सफाई न होने के कारण जलभराव हो रहा है । मलूकपुर , जसौली , कुँवरपुर , बिहारीपुर सौदागरान , मलूकपुर बज़रिया , दरगाह आला हजरत के मोड़ आदि क्षेत्रों में जलभराव रहा है। मलूकपुर की सड़क जर्जर है ,जुलूस ए मोहम्मदी की अंजुमनो की वापसी इसी रास्ते से होती आई है ।

kmc 20221009 010912 copy 337x232

जनसेवा टीम ट्रस्ट के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि सुबह ज़रा सी वारिस ने मलूकपुर नाला की गड्डा युक्त सड़क में गन्दा जलभराव हो गया। वार्ड 44 मलूकपुर की सड़क पूरी तरफ से जर्जर हो चुकी है और 9 अक्टूबर को इसी रास्ते से दर्जनभर अंजुमनो के जुलूस निकलना है और जुलूस ए मोहम्मदी की वापसी दरगाह आला हजरत से होते हुए मलूकपुर नाले की ओर से जाती है ,पर सड़क जर्जर है और मरम्मत भी नही हुए है। नालियों में कीचड़ जमा है जिससे सड़क पर गन्दा पानी भर जाता है जनता की सहूलियत के लिये नगर निगम मलूकपुर सड़क का सर्वे कराये और निर्माण व मरम्मत होना ज़रूरी है।हम नगर निगम से मांग करते है इस सड़क का जल्द जल्द निर्माण करवाया जाये।

kmc 20221009 010943 copy 399x261

मोहल्ला भूड़ से अंजुमन फारूक ए आज़म का जुलूस निकलना है, अन्जुमन के सदर मोहम्मद क़दीर है भूड़ के रहने वाले आदिल ने बताया कि हमारे क्षेत्र में सीवर के डीप टूटे फूटे हुए है और इन्ही रास्तो से जुलुस निकलना हैं,जनसेवा टीम ट्रस्ट के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने नगर निगम से मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र के सीवर लाइन डीप के पथरो की मरम्मत करवाई जाये।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!