ऑल इंडिया मुशायरे से होगा चार रोजा उर्स ए शराफती का आगाज
बरेली । 55 वें उर्स ए शराफती के सिलसिले में दरगाह इंतजामियां की एक अहम मीटिंग हुई। मीटिंग हजरत शाह सकलैन एकेडमी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर इस्माईल कुरैशी की अध्यक्षता में हुई । दरगाह के प्रवक्ता हमजा सकलैनी ने उस की जानकारी देते हुए बताया कि आज 5 अक्टूबर मुताबिक 8 रबीउल अव्वल से 55वें उर्स ए शराफती का आगाज हो जायेगा । सुबह में बाद नमाज़ फर्ज कुरआन ख्वानी व फातिहा ख्वानी होगी और दिन भर जायरीन व चादर शरीफ के जुलूस की आमद होगी । रात 9 बजे के बाद नमाजे ईशा दरगाह शरीफ के मेहमान खाने में एक शानदार ऑल इंडिया तरही मुशायरा होगा, जिसका मिसरा करम किया मुझे अपना बना लिया तूने इस पर सभी शायर अपना कलाम सुनाएंगे ।
मुशायरे में मुकामी शायरों के अलावा दूर – दराज के नामचीन शायर भी शिरकत देंगे।इसी तरह उर्स के दूसरे व तीसरे दिन भी चादरों के जुलूस और दूर – दराज के जायरीन की बड़ी तादाद में आमद होगी और रात को दीवान खाना चौक पर उलमाए किराम की खुसूसी तकरीरें होंगी, जिसमें उलमा ए इकराम उर्स ए शराफती से समाज व कौम को एक खास पैगाम देंगे ।
8 अक्टूबर को गुलाब नगर बशीर मियां के मजार पर होगी चादर पोशी
उर्स के चौथे दिन दिनांक 8 अक्टूबर बरोज़ हफ्ता सुबह 11 बजे कुल शरीफ की रस्म पीरों मुरशिद शाह मुहम्मद सकलैन मियां हुज़ूर अदा करेंगे । इसके अगले दिन बरोज़ इतवार 12 रबीउल अव्वल शरीफ को ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर सुबह 9 बजे सज्जादा नशीन हजरत शाह मुहम्मद सकलैन मियां हुजूर हमेशा की तरह सिलसिले के बुजुर्ग किबला शाह बशीर मियां रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह शरीफ़ ( मोहल्ला गुलाब नगर ) में चादर पोशी के लिए तशरीफ़ ले जायेंगे और इस पुरनूर मौके पर तमाम जायरीन को हुजूर नबी ए पाक सल्लललाहो अलैहि वसल्लम व बुजुगों के तबस्कात की ज्यारत कराई जायेगी। उधर से वापसी में सज्जादा नशीन मियां हुजूर बग्गी में बैठकर मोहल्ला बानखाना , कोहाडापौर , नैनीताल रोड होते हुए दरगाह शरीफ पर वापस आयेंगे। रास्ते में जगह जगह लोग इस्तकबाल करेंगे फातिहा कराएंगे इस जुलूस में हजारों की तादाद में अकीदतमंद शामिल होते हैं ।
6 अक्टूबर को मेहमानखाने में होगी बड़ी कॉन्फ्रेंस
एकेडमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा . इस्माईल कुरैशी ने बताया कि दिनांक 6 अक्टूबर बरोज़ जुमेरात दोपहर 3 बजे दरगाह शरीफ के मेहमान खाने में हजरत शाह सकलैन एकेडमी की एक बड़ी कॉन्फ्रेंस मुनक्किद की जाएगी जिसमें देश भर के एकेडमी यूनिट अध्यक्षों और सचिवों को बुलाया गया गया है।मीटिंग में एकेडमी की सालाना कार्यकर्दगी और खिदमात पर चर्चा की जायेगी और एकेडमी आगे का एजेंडा बताएगी।
कई तरीकों से मदद करती है एकेडमी
उन्होंने आगे बताया कि हमारे पीरो मुरशिद मियां हुज़ूर के नाम से ये एकेडमी पिछले लगभग 25 साल से कायम है और कौम की तरह तरह की खिदमात वखूबी अंजाम दे रही है ।आज एकेडमी हर प्रदेश व जिले में चल रही है और पूरे साल एकेडमी की तरफ़ से जरूरतमंदों की शादियां , गरीब बच्चों की पढ़ाई के इंतजाम व उनकी फीस का बंदों बस्त कर रही है , इसके अलावा मेडिकल कैंप , बेवाओं को सिलाई मशीन की व्यवस्था भी मुहैय्या कराती है ।
मुंबई , सूरत , भोपाल , झांसी , मुरादाबाद , बरेली , रामपुर , बदायूं व इनके गांव कस्बों में भी एकेडमी हर साल सामूहिक विवाह ( इजतिमाई निकाह ) बड़े पैमाने पर कर रही है । खास बात ये बताना है कि एकेडमी किसी से भी चंदा या मदद नहीं लेती है ये काम एकेडमी के ही अपने सकलैनी पीर भाई आपस में मिलकर करते हैं । ये सब हमारे पीरो मुरशिद का करम व फैज़ान है ।
पूरी कौम को दिया जाएगा मुहब्बत और इत्तिहाद का संदेश
मुनीफ सकलैनी ने बताया उर्स ए शराफती हमेशा की तरह अमन ओ सकून , मुहब्बत इत्तिहाद के पैग़ाम के साथ बड़े पैमाने पर मनाया जायेगा , उर्स में हिंदुस्तान के बड़े बड़े स्कॉलर , आलिम और मुफ्तियाने किराम तशरीफ़ लायेंगे और पूरी कौम को मुहब्बत , इत्तिहाद का संदेश देंगे ।
कोविड-19 की पाबंदी हटने पर अब उर्स में भारी जन सैलाब की उम्मीद
एकेडमी के ऑल इंडिया सचिव लतीफ कुरैशी ने बताया कि इस साल 55 वां उर्स शराफती उम्दा एहतिमाम के साथ बड़े पैमाने पर मनाया जायेगा और पिछले दो सालों से कोविड-19 की वजह से उर्स सादगी से हुआ था जायरीन नहीं आ पाए थे इसलिए इस साल उर्स में एक बहुत बड़ा जायरीन का सैलाब होने की उम्मीद है ।
जायरीनों का बरेली रेलवे जंक्शन पर होगा जोरदार स्वागत
उर्स की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ,सभी कार्यक्रम शांति पूर्वक व उम्दा तरीके से अदा किए जायेंगे । उर्स में दिनांक 7 अक्टूबर बरोज शुक्रवार सुबह में महाराष्ट्र , गुजरात , मध्यप्रदेश से हर साल की तरह जायरीन का एक बड़ा कारवां आएगा ये जायरीन रामनगर एक्सप्रेस द्वारा बरेली पहुंचेंगे , सभी जायरीन का रेलवे जंक्शन पर जोरदार इस्तकबाल होगा और स्टेशन से पैदल चलकर जुलूस बनाकर दरगाह पर आयेंगे ।
मीटिंग में इंतिखाब सकलैनी , मुर्तुजा सकलैनी , मुनीफ सकलैनी , मुंतासिब सकलैनी , इंतज़ार हुसैन सकलैनी , लतीफ सकलैनी , मुख्तार सकलैनी , आफताब आलम सकलैनी , मन्ना सकलैनी , अबरार हुसैन सकलैनी , मोहसिन सकलैनी , रिज़वान सकलैनी , आदिल सकलैनी , इमरान सकलैनी आदि मौजूद रहे ।