PoliticsBareillyLatestUttar Pradesh

निपुर भारत मिशन उन्नयन संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह

मजदूर का बेटा बनेगा हुजूर - मंत्री धर्मपाल सिंह

बरेली । यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन (यूटा) द्वारा निपुर भारत मिशन उन्नयन संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह व विशिष्ट अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल बिथरी विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।

kmc 20220924 224126 copy 315x264
मीडिया से मुखातिब होते कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए उसमें गुणवत्ता लाने के लिए प्रयास कर रही है। अब मजदूर का बेटा बनेगा हुजूर यह मिशन लेकर प्रदेश सरकार शिक्षा में गुणवत्ता ला रही है ,और सुधार कर रही है । मदरसों में शिक्षा के सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। प्राइमरी स्तर पर अच्छी शिक्षा देकर बुनियादी ढांचा मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है , और आज भी जो कार्यक्रम का आयोजन किया गया है शिक्षकों को सम्मानित किया गया है उससे समाज में शिक्षा में सुधार आएगा।

kmc 20220924 224137 copy 344x245
मीडिया से मुखातिब होते कैंट विधायक संजीव अग्रवाल

कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने यूटा के द्वारा आज शिक्षकों के सम्मान के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षकों का सम्मान हमारा सम्मान है। मैं पुनः आयोजकों को इस बात की बधाई देता हूं। शिक्षा में सुधार लाने के लिए और लोगों को उनका भविष्य उज्जवल करने के लिए छात्रों को नई दिशा देने के लिए शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है और यूटा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की मैं बधाई देता हूं ।

इन्हे किया गया सम्मानित

सम्मानित होने वालों में पंकज कुमार वार्ष्णेय , जमीर अहमद , अलका सागर , जाकिर अली खान , भारत सिंह , देवराज सिंह , अंजू सिंह , रीना रानी , कृष्ण वीर सिंह , अंजलि राठौर , चित्रसेन गंगवार , अंकुर पांडेय , ओमकार गंगवार , तनुजा मिश्रा , शैलेंद्र कुमार सिंह, रचना सिंह , गौरी , परमजीत कौर , रेखा सिंह यादव , सुशीला देवी , सुनंदा , विनय कुमार , विवेक कुमार , शुभम सिंह , वीरपाल सिंह , निधि अग्रवाल , अजय कुमार , रिजवान हुसैन , माहे नूर , अवंती गंगवार , भावना गंगवार , खेम पाल , मोहम्मद साजिद , वीरेंद्र प्रताप सिंह , तेजपाल , अभिषेक दिक्षित , तरुण मालिक , शैलेंद्र कुमार , अनूप कुमार , हेमंत सिंह सोनाक्षी पाल आदि का सम्मान हुआ।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!