ReligionBareillyLatestUttar Pradesh

ज़ायरीन अगले साल उर्स में शिरक़त का इरादा लिए अपने वतन रवाना

बरेली । उर्से रज़वी में शिरक़त के लिए देश दुनिया से लाखों ज़ायरीन बरेली पहुँचे थे। कुल शरीफ के बाद बड़ी संख्या में अक़ीदतमंद घर वापसी के लिए रवाना हो होते रहे। ज़ायरीन की वापसी का सिलसिला आज भी जारी है। ज़ायरीन नम आँखों के साथ दरगाह पर आखिरी सलामी देने व दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मिया व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां से इजाज़त लेकर इस उम्मीद के साथ रवाना हुए की अगर ज़िंदगी रही तो अगले साल उर्स में फिर शिरकत करने पहुँचगे।

मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया इस दौरान बड़ी तादात में अकीदतमंदों सिलसिला ए आलिया कादरिया रज़विया के बुजुर्ग हज़रत सुब्हानी मियां व हज़रत अहसन मिया से मुरीद हुए। वही उर्स की कामयाबी और अमन ओ सुकून के साथ संपन्न होने पर तहरीक तहफ़्फ़ुज़-ए-सुन्नियत (टीटीएस) की टीम ने मुफ्ती सलीम नूरी व मौलाना ज़ाहिद रज़ा क़यादत में दरगाह पर गुलपोशी व फ़ातिहाख्वानी कर दुआ की। सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां ने उर्स में खिदमत करने वाले सभी वालिंटियर,लंगर करने वाले समेत ज़िला प्रशासन व मीडिया का शुक्रिया अदा किया।

इस मौके पर राशिद अली खान,अजमल नूरी,शाहिद नूरी,नासिर कुरैशी, हाजी जावेद खान,परवेज़ नूरी,औररंगज़ेब नूरी,ताहिर अल्वी, सय्यद फैज़ान अली,शान रज़ा, तारिक सईद,हाजी शारिक नूरी,मंज़ूर खान,आसिफ रज़ा, मुजाहिद रज़ा, ग़ज़ाली रज़ा,इशरत नूरी,जुहैब रज़ा, आलेनबी,काशिफ रज़ा,सय्यद एज़ाज़,काशिफ सुब्हानी,आसिफ नूरी,सय्यद जुनैद,गौहर खान,अब्दुल वाजिद नूरी,हाजी अब्बास,हाजी अज़हर बेग,खलील क़ादरी,यूनुस गद्दी,शारिक बरकाती,मोहसिन रज़ा, ज़ुबैर रज़ा,सबलू अल्वी,शहज़ाद पहलवान,गफ़ूर पहलवान,फ़ैज़ क़ुरैशी,यूनुस साबरी, सुहैल रज़ा,शाद रज़ा,ज़ीशान रज़ा,अदनान खान,साकिब रज़ा, मिर्ज़ा जुनैद,जुनैद रज़ा चिश्ती,नफीस खान,आसिम नूरी,साजिद नूरी,मुस्तक़ीम नूरी,इरशाद रज़ा, शाहीन रज़ा,अयान कुरैशी, अश्मीर रज़ा, फ़ैज़ी रज़ा आदि लोग मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!