Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh

18 घंटे चला तेइस गौवंश का जीवन बचाने के लिए ऑपरेशन

▪️NDRF ने जान का हवाला देते हुए रात में रेस्क्यू ऑपरेशन से किया मना ▪️PFA ने रात में ही संभाला मोर्चा 14 गौवंशों का किया रेस्क्यू

बरेली । घुरा राघव ( राम गंगा बरेली ) मे 23 गौवंश दस से पंद्रह फिट गहरे दल-दल मे फस गए । प्रशासन को सूचना दी गयी तो आनन फ़ानन मे आला अधिकारी और स्थानीय प्रसासन मौके पर पहुंचे और मेनका गाँधी की टीम ( पीपल फॉर एनिमल ) PFA तथा NDRF की टीम भी पहुंची और तत्काल ऑपरेशन शुरू किया ,लेकिन NDRF की टीम ने अपनी जान का हवाला देते हुए रात मे रेस्क्यू करने से मना कर दिया , फिर PFA ने मोर्चा संभाला और अपने जीवन की परवाह ना करते हुए 14 गौवंश को सुरक्षित निकाला ।

IMG 20220923 WA0083 copy 402x181

इस दौरान पानी की गहराई अधिक होने के कारण काफ़ी दिक्क़तो और विषेले साँपो का सामना करना पड़ा । नौ घंटे PFA ने रेस्क्यू किया और उजाला होते ही NDRF ने मोर्चा संभाला और नौ घंटे रेस्क्यू किया और नौ गौवंश को निकाला। इस तरह सभी 23 गौवंश का रेस्क्यू किया गया। जिसमे मुख्य रूप से सूरज दिवाकर, विशाल सक्सेना, नितिन शर्मा, गौतम कश्यप,सनी सैनी और मयंक अग्रवाल का सहयोग रहा।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!