व्हाट्सएप के काइट ग्रुप में मिल रही है गंदी-गंदी गालियां और धमकियां
▪️शिकायत करने पर घर पर आ धमके आरोपी
बरेली । थाना कोतवाली बिहारीपुर कसगरान निवासी मधुकांत उर्फ मांटू पुत्र स्वर्गीय कौशल किशोर सक्सेना ने बताया कि उसने काईट ग्रुप बरेली के नाम से चल रहे व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन सहित 3 लोग मोहम्मद अहमद , जोंटी खान , रिजवान के विरुद्ध प्रार्थना पत्र 14 सितंबर 2022 को दिया था ,क्योंकि उक्त लोग लगातार ग्रुप में गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकियां दे रहे थे ।
मधुकांत के शिकायती पत्र देने के बाद से आरोपी रंजिश मानने लगे। मधुकांत ने आरोप लगाया है , कि 21 सितंबर की रात लगभग 11:30 बजे आरोपियों में से दो आरोपी पीड़ित के घर पहुंचे और पत्नी से उसके के बारे में पूंछने लगे, जब पत्नी ने बताया कि वह घर पर नहीं है , तब आरोपी उसी के दरवाजे पर बैठकर इंतजार करने लगे और आपस में बात कर रहे थे कि वह कभी तो घर पर आएगा यहां रास्ते में मिलेगा तब जान से मार देंगे ।
मधुकांत ने एसएसपी ऑफिस में शिकायती पत्र देते हुए मांग की है कि उसको सुरक्षा प्रदान करते हुए आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।