CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

दलित की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा पीड़ित ने अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री से की शिकायत

बरेली/ बहेड़ी – बरेली की बहेड़ी तहसील क्षेत्र के गांव सीकरी में दलित की जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी जमीन पर दबंगों ने जबरन कब्जा कर रखा है और जब इसकी शिकायत उसने एसडीएम से की तो एसडीएम द्वारा भेजे गए लेखपाल ने भी उनसे 100000 रुपए की रिश्वत की मांग की। परेशान पीड़ित ने डीएम सहित मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।

थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव अकराबाद के रहने वाले दयाराम पुत्र सीताराम और सत्य प्रकाश पुत्र तुलाराम जोकि दलित है उन्होंने उपजिला अधिकारी बहेड़ी से शिकायत की थी कि उनकी जमीन गाटा संख्या 32 रकबा 0.0510 हेक्टेयर जोकि रोड के किनारे है उस पर पर दबंग लियाकत हुसैन पुत्र सद्दीक, अहमद व जाहिद हुसैन पुत्र सद्दीक अहमद कब्जा करना चाहते हैं।

उनका कहना है कि उनकी जमीन का पटान कर निर्माण करने पर को आमादा है। इस पर एसडीएम बहेड़ी द्वारा राजश्व निरीक्षक को यह निर्देशित किया गया कि उक्त मामले का विवाद निपटाने के लिए पुलिस को साथ लेकर जाएं। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने शिकायतकर्ता को ही हड़काना शुरू कर दिया लेखपाल ने कहा कि आपकी आधी जमीन चकरोड में चली गई और आधी से आधी जमीन पर निर्माण हो गया अब जो बची है उसका क्या करोगे,जिसपर पर पीड़ित ने बची जमीन को ही दिलवाने हेतु लेखपाल से कहा तो लेखपाल ने कहा कि अगर तुम अपनी जमीन लेना चाहते हो तो 1 लाख रुपए दो।

पीड़ित ने उक्त मामले में एसडीएम बहेड़ी सहित डीएम बरेली व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर लेखपाल की करतूत से अवगत कराया है। वहीं इस मामले में एसडीएम बहेड़ी ने लेखपाल व पीड़ित को मंगलवार को कार्यालय पर बुलाया है और कहा कि अगर रिश्वत मांगने की सूचना सही पाई गई तो लेखपाल पर तत्काल कार्रवाई जाएगी।

 

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!