होमगार्डो को हटाने पर होमगार्डो ने किया प्रदर्शन डियूटी पर लेने की की मांग
बरेली में आज जिला मुख्यालय पर होमगार्ड कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया ।इस मौके पर महिला पुरुष होमगार्ड कर्मी खासे गुस्से में नजर आए, होमगार्डस कर्मियों ने आरोप लगाया कि जिले के करीब 300 होमगार्ड कर्मियों को ड्यूटी से हटाया गया गया है।
गुस्साए कर्मियों ने डीएम के माध्यम से एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री के लिए भेजा है । हटाए गए कर्मियों का आरोप है कि कोरोनाकाल में जिस तरह से कर्मियों को ड्यूटी से हटाया है इससे उनके सामने संकट पैदा हो गया है ।
प्रदेश सरकार ने 1 जनवरी यानी आज से पूरे प्रदेश में 16590 होमगार्डस कर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया है इस फैसले से नाखुश प्रभावित होमगार्डसकर्मी आज जिला मुख्यालय पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन किया ।
गुस्साए कर्मियों का आरोप है कि उन लोगों के सामने पहले ही काफी संकट इस कोरोना महामारी की वजह से था , लेकिन अब प्रदेश सरकार की तरफ से आए आदेश के बाद तो ड्यूटी से हटाए गए होमगार्डस कर्मियों के सामने रोजी रोटी का भी संकट खड़ा हो गया है।हमगार्ड कर्मियों ने उत्तर प्रदेश अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन किया।
गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कोरोना की वजह से पहले ही संकट बना हुआ है और ऐसे में उनको ड्यूटी से हटाने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है ।
बरेली में भी करीब 300 होमगार्डसकर्मी ड्यूटी से पृथक किये गए हैं।
10 जनवरी से भूख हड़ताल पर जाने का दिया अल्टीमेटम
फिलहाल गुस्साए कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर उनकी समस्या का उचित निराकरण नहीं किया गया तो वो 10 जनवरी से भूख हड़ताल पर चले जायेंगे।
गौरतलब है कि बरेली में करीब 2400 होमगार्डसकर्मी हैं जिनमें से 300 कर्मचारियों को अब हटा दिया गया है । जिससे कर्मचारी नाराज हैं।अगर समय रहते इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो ये कर्मचारी आंदोलन कर सकते हैं।