ReligionBareillyLatestUttar Pradesh

अक्टूबर नवम्बर में उमराह यात्रा सस्ती होने की ऊमीद

▪️कोविड-19 में उमराह यात्रा बन्द रही थी,अब शुरू होने के बाद उमराह यात्रा पर जाने वालों की रुचि बढ़ी।

▪️आजमीन को उमराह ट्रेनिंग कैम्प में अरकान और आसान तरीके बताए।

बरेली । आज सिविल लाइन स्थित सेंटर प्लेस बैंकट हाल में उमराह ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन बरेली हज सेवा समिति के तत्वाधान में किया गया। इस मौके बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि 104वें उर्से रज़वी के मौके पर देश के कोने -कोने से आ रहे ज़ायरीन को हज यात्रा से जुड़ी जानकारियां भी दी जायेंगी।

उमराह यात्रियों का सफर शुरू हो चुका है,उमराह पर जाने वाले आजमीन के लिये खुशखबरी है कि पिछले माह काबा शरीफ़ से प्रोटेक्टिव बैरियर्स हट गये हैं,उमराह के टाइम हरम शरीफ़ के करीब जा सकते हैं और अल-हजरु अल-अस्वद का बोसा भी लिया जा सकता हैं। 2020 से अब तक कोविड-19 के कारण प्रोटेक्टिव बैरियर्स लगाए गये जोकि हट चुके है। सभी उमराह यात्रियों से मुल्क व आवाम की सलामती,तरक़्क़ी के लिये खुसूसी दुआ के लिये गुज़ारिश की।

ये भी पढ़ें

उर्स में चादरों के जुलूस में डीजे न करें इस्तेमाल – सलमान मियां

इस मौके पर समाज में बेहतरीन कार्य और कौमी एकता भाईचारे के लिये काम करने एवं समाजसेवा के लिये डॉ.पवन सक्सेना और शमा रेस्टोरेंट के एमडी मोहम्मद शादाब को बरेली हज सेवा समिति की ओर से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर ज़ारा हज उमराह के एमडी आसिम हुसैन क़ादरी ने उमराह यात्रियों को उमराह किट बांटी ,उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. पवन सक्सेना ने उमराह यात्रियों को मुबारकबाद पेश की और कौमी एकता भाईचारे के लिये खास दुआ करने को कहा। बरेली हज सेवा समिति के ट्रेनर हाजी यासीन कुरैशी ने उमराह करने का तरीका बताया।

इस मौके पर पम्मी खान वारसी,मोहम्मद शादाब,फ़ैज़ी,कासिम,हाजी उवैस खान,अफ़ज़ाल बेग,आसिम हुसैन क़ादरी,सलमान शम्सी आदि सहित उमराह यात्री शामिल रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!