ReligionBareillyLatestUttar Pradesh

उर्स पर चादरों के जुलूस में डीजे न करें इस्तेमाल-सलमान मियां

बरेली । आला हजरत इमाम अहमद रज़ा खां फाजिले बरेलवी का तीन रोज़ा 104वां उर्स-ए-रजवी 21, 22 व 23 सितंबर को मथुरापुर स्थित मदरसा जामियातुर रज़ा में मनाया जाएगा। उर्स की सभी रस्मे काज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा कादरी (असजद मियां) की सरपरस्ती और जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उर्स प्रभारी सलमान मियां की सदारत व जमात रज़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां की देखरेख में अदा की जाएगी।

जमात रज़ा की उर्स कोर कमेटी दिन रात उर्स की तैयारियों में लगी हुई है। और मदरसे में उर्स की तैयारी बड़े पैमाने पर चल रही है। आला हजरत के चाहने वाले पूरी दुनिया में है। आला हजरत की मोहब्बत में जायरीन उर्स मे शामिल होने के लिए लाखों की तादाद मे बरेली आते है। जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उर्स प्रभारी सलमान मियां ने बताया उर्स-ए-रजवी पर गली मोहल्ले या दूर दराज से चादरों के जुलूस दरगाह पर आते है। और उसमें डी.जे का भी इस्तेमाल करते है।

डी.जे बिल्कुल लेकर न आए। बड़े, बूढ़े, बच्चे या बीमार डीजे की आवाज से सेहम जाते है। ऐसा कोई काम न करें जिससे दूसरों को तकलीफ़ पहुंचे। और मियुजिक वाली नाते भी न बजाएं। इन सभी चीजों से परहेज करें। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उर्स प्रभारी के हवाले से जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया जायरीनों से अपील की है पॉलीथिन मुक्त रखें उर्स-ए-रज़वी पर। इसके लिए दुकानदारों से भी खास तौर पर मना किया जाएगा। उर्स के मौके पर पॉलिथीन डीजे का इस्तेमाल न करने की हिदायत दी गई है।

इन लोगों ने की सराहना

इस मौके पर मौलाना सैय्यद अजीमुद्दीन अज़हरी, डॉक्टर मेहंदी हसन, हाफिज इकराम रज़ा खान, शमीम अहमद, मोईन खान, समरान खान, अब्दुल्लाह रज़ा खान, मोईन अख्तर, अतीक अहमद हशमती, बख्तियार खां, सैफ अली कादरी, नदीम सुब्हानी, नावेद, कौसर अली, रिजवान हुसैन, दन्नी अंसारी, अब्दुल सलाम, मौलाना शम्स रज़ा, मौलाना निजामुद्दीन, मौलाना आबिद नूरी, मुफ्ती कासिम, शाईबूद्दीन रज़वी, अकील खान, फैजान रज़ा, शबाब खान, अबरार हुसैन, बहारुल मुस्तफा, सैय्यद मशकूर, अहसान, मुजाहिद खान, डॉक्टर जफर खान, सलीम खान, मोहम्मद अहमद, आले मुस्तफा आदि ने इस पहल की सराहना की।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!