Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने कुतुबखाना फ्लाईओवर को लेकर और पार्किंग हटाने की मांग का दिया ज्ञापन

बरेली – उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने पार्किंग एवं कुतुबखाना ओवरब्रिज के संबंध में एक ज्ञापन कमिश्नर को सौंपा जिसमें उन्होंने सड़कों के किनारे पार्किंग एवं ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर व्यापारियों को हो रही परेशानियों के समाधान की मांग की ।

ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा कि बरेली का बाजार व्यापार के रूप में बहुत ही महत्वपूर्ण है,जिसमें सिविल लाइंस,कुतुबखाना,शास्त्री मार्केट,कोहाड़ापीर रोड,जिला परिषद रोड,पंजाबी मार्कट आदि शामिल है।

खबर मे क्या क्या

स्मार्ट सिटी के तहत कुतुबखाना से कोहाड़ापीर के लिए फ्लाईओवर निर्माण का प्रस्ताव किया गया है जिसके कारण व्यापारियों में बैचेनी बढ़ गई है ।

वहीं नगर निगम द्वारा अभी तक वाहनों की पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई बल्कि सड़कों को घेर कर लोहे के डंडे व चेन लगाकर उसे पार्किंग जैसा रूप दे दिया है और ठेके नीलाम कर दिये हैं,जिनके द्वारा वसूली की जा रही है ।

इस पार्किंग के कारण दुकानदार बहुत परेशान हैं तथा ग्राहकों को दुकान तक आने में दिक्कतें हो रही हैं । व्यापारियों की इस समस्या का नगर निगम द्वारा कोई समाधान नहीं किया जा रहा है ।

व्यापारियों ने मांग की कि कुतुबखाना फ्लाईओवर से संबंधित उनकी शंकाओं का समाधान कराने तथा नगर निगम द्वारा निर्धारित 9 स्थानों पर बनाई गई अवैध पार्किंग को भी हटवाने की मांग की है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!