उधार के पैसे मांगे तो मिली जान से मार देने की धमकी
बरेली । इज्जत नगर थाना क्षेत्र के पीर बहोड़ा स्थित सुनार रवि रस्तोगी ने जब उधार के पैसे मांगे तो पीर बहोड़ा गांव के ही रहने वाले दबंग ने उसे जान से मार देने की धमकी दे दी। दबंग ने सुनार से एक सोने की चेन 8 दिन के वायदे पर उधार ली थी।
बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाले रवि रस्तोगी पुत्र ब्रजकिशोर रस्तोगी की इज्जत नगर थाना क्षेत्र के पीर बहोड़ा में रवि ज्वेलर्स के नाम से सुनार की दुकान है। बीती 25 मार्च को पीर बहोड़ा का रहने वाला तंजीम शेख रवि की दुकान पर पहुंचा और बोला की उसके घर पर शादी है उसे एक सोने की चेन चाहिए। रवि ने सोने की चेन की कीमत 49, 000 रुपए बताई। जिस पर तंजीम ने उसे 13000 रुपए नगद दिए और बाकी के 36000 रुपए एक हफ्ते में देने का वायदा किया।
रवि का आरोप है कि एक हफ्ता बीत जाने के बाद जब भी वह पैसे मांगता है तो उसे वह टालमटोल करता रहता। रवि ने तंजीम के पिता सादिक शेख से भी अपने रुपयों को लेकर तगादा किया मगर उसके उधार के रुपए नहीं मिले। 12 सितंबर को तंजीम रवि की दुकान के सामने से गुजर रहा था तो रवि ने अपने रुपयों का तगादा किया जिस पर संजीव आग बबूला हो गया और उसी दुकान में घुसकर उसके साथ मारपीट की और कहा कि गांव का ही रहने वाला हूं तुझे यहां पर रहने नहीं दूंगा। कहा कि आज के बाद रुपयों का तगादा मत करना । रवि रस्तोगी ने इसकी शिकायत थाना इज्जत नगर में की जिस पर थाना इज्जत नगर में तंजीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । पुलिस तंजीम की तलाश कर रही है।