सिटी मजिस्ट्रेट के दुर्व्यवहार से नाराज हुए वकील
बरेली। बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार एडवोकेट और सचिव वीरेंद्र प्रसाद ध्यानी के नेतृत्व में वकीलों ने सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा किए गए दुर्व्यवहार और कोतवाली में दर्ज मुकदमों के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया ।
वकीलों का कहना है कि एडवोकेट प्रेरणा सिंह कि सीट कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर नगर निगम की जमीन पर डालने पर सीट को हटाए जाने के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा जो दुर्व्यवहार किया गया उसका जमकर विरोध किया है। उन्होंने कहा कि अपर जिलाधिकारी आरडी पांडेय को वस्तु स्थिति से अवगत करा दिया गया था और यह तय हुआ था कि सर्वसम्मति से एक दूसरे का सम्मान करेंगे किंतु सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा 9 वकीलों के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने को लेकर विश्वासघात बताते हुए मुकदमा वापस लेने की मांग की है।
वकीलों ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों ने वकीलों की गरिमा का मजाक उड़ाया है । महिला अधिवक्ता प्रेरणा सिंह और अन्य वकीलों के खिलाफ जो कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है वह खेद जनक है और अन्याय पूर्ण है । उन्होंने जिलाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप कर वकीलों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की है।