AdminstrationBareillyLatestUttar Pradesh

आला हज़रत के 104वे उर्स-ए-रजवी को लेकर बैठक

बरेली । इमाम अहले सुन्नत सरकार आला हजरत इमाम अहमद रजा खां का 21, 22 व 23 सितम्बर को 104वें उर्स-ए-रजवी शुरू होने जा रहा है। उर्स की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में जमात रजा-ए- मुस्तफा के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज समेत नगर निगम, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग,आदि से संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।

काज़ी-ए हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खां कादरी (असजद मियां) व जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उर्स प्रभारी सलमान मियां की ओर से उर्स कोर कमेटी का प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ। उर्स कोर कमेटी से गए डॉक्टर मेहंदी हसन ने उर्स की व्यवस्थाओं को लेकर एक-एक बिंदु पर चर्चा की। उन्होंने कहा 21, 22 व 23 सितंबर को उर्स मनाया जाएगा। इस दिन देश विदेश से लाखों जायरीन उर्स में शिरकत करने आएंगे।

जायरीनों के लिए की ये मांगें

जायरीनों को किसी कारण की परेशानी न हो उसके लिए साफ-सफाई, पानी, शौचालय, वुजू के लिए टोटिया और यातायात में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखने के संबंधी कार्य करने की मांग की। हाफिज इकराम रज़ा खान ने उर्स के तीनों दिन शराबबंदी और उर्स के आखिरी दिन जिले भर के सभी विद्यालयों में अवकाश कराने की मांग रखी। शमीम अहमद ने कहा कि उर्स शुरू होने में 10 दिन बाकी हैं। उसमें सबसे बड़ा कार्य नगर निगम का होता है। दरगाह आला हजरत से लेकर मदरसा जामियातुर रज़ा तक साफ सफाई, स्टील लाइटें, उर्स स्थल में वुजू के लिए टोटिया, कूड़ेदान की व्यवस्था, उस स्थल में प्रकाश की व्यवस्था आदि कार्यो को जल्द से जल्द कराने की मांग की।

आखिर में डीएम व कप्तान सहाब ने सभी विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जमात रजा के प्रवक्ता समरान खान, जमात रज़ा रजा के पीआरओ मोइन खान, असलम रज़ा, रिजवान रज़ा आदि ने उर्स से संबंधी बैठक में अपने अपने सुझाव रखें और कहा उर्स के तीनों दिन एटीएम वैन की व्यवस्था की जाए। उर्स के आखिरी दिन पुराना रोडवेज को बंद करने की मांग की। जिला प्रशासन ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया उर्स से पहले सभी विभागों के कार्य पूरे कर दिए जाएंगे।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल की ओर से डाक्टर मेहंदी हसन, हाफिज इकराम रज़ा खां, शमीम अहमद, मोईन खान, समरान खान, असलम रज़ा, रिजवान रज़ा, अब्दुल्लाह रज़ा खां, बख्तियार खां, कौसर अली, नावेद आलम, सैफ अली कादरी आदि लोग शामिल रहे ।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!