आप नेता के अवैध 4 मंजिला टॉवर को गिराने पहुंची बीडीए
बरेली । आम आदमी पार्टी के नेता के 4 मंजिला अवैध टॉवर को गिराने के लिए आज बीडीए की टीम पहुंच गई।आप नेता ने बीडीए की कर्मचारियों से नोंकझोंक हुई और उन्होंने बीडीए के इंजीनियरों को गालियां दी।
आम आदमी पार्टी के नेता नवनीत अग्रवाल का जल्लाद आर्मी एरिया के निकट 4 मंजिला टॉवर बना हुआ है जिसका नक्शा पास नहीं है। आज इस टावर को बीडीए की टीम गिराने पहुंच गई। टावर पर धवस्तीकरण की कार्यवाही होते देख आप नेता नवनीत भड़क गए और उनकी बीडीए की टीम से नोकझोक होने लगी।उन्होंने के बीडीए इंजियनरों को गालियां दी।उन्होंने कहा कि वो मेयर मेयर और सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं।
सब बात होने के बाद बीडीए की टीम ने नवनीत अग्रवाल के टॉवर पर धवस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी । टॉवर के अगले हिस्से को बीडीए की टीम ने तोड़ दिया। टावर को टूटता देख नवनीत अग्रवाल ने कागज दिखाने और कपाउंडिंग कराने के लिए 15 दिन का समय मांगा तब बीडीए ने धवस्तीकरण की कार्यवाही को रोका और वो चली गई।
आपको बता दे इससे पहले भी नवनीत अग्रवाल के अग्रवाल के कार के शोरूम पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही हो चुकी है।