पत्नी की मौत के बाद साले कर रहे हैं मकान पर कब्जा
बरेली । थाना प्रेम नगर के मोहल्ला बानखाना कुदरत साहब के मजार के पास के रहने वाले मकसूद खां पुत्र स्वर्गीय मकबूल खान ने एसएससी ऑफिस में अपने साले के खिलाफ शिकायत की है। मकसूद खा ने बताया मेरी शादी 21 दिसम्बर 1975 में शबनम पुत्री सद्दीक के साथ हुई थी ।
बताया कि वो सन् 1983 में काम करने साऊदी अरब चला गया जहाँ जाकर उस मेहनत करके एक – एक रूपये जोड़ता था जिसके बाद मकसूद खां ने अपनी पत्नी शबनम के नाम से एक मकान स्थित बानखाना नम्बरी 151 निकट कुदरत शाह के मजार के पास 125 वर्ग गज का खरीदा था।
उसकी की कोई औलाद नहीं थी तथा उसकी पत्नी अक्सर बीमार रहती थी जिस कारण वह अक्सर अपने मायके चली जाती और जब वह अपने शहर लौटकर आता तो वह उसके पास आ जाती तथा उसके साथ ही रहती थी । उसकी पत्नी शबनम की मृत्यु 21 जनवरी 2022 को बीमारी के चलते हो गयी।
उसकी पत्नी शबनम की मृत्यु के बाद उसके साले परवेज मियाॅ पुत्र अच्छन मियाँ उर्फ मोहम्मद अच्छन की नियत में बेईमानी आ गयी। परवेज मियाँ आये दिन उसको अकेला पाकर उसके मकान पर तरह – तरह से कब्जा करने का प्रयास करने लगा , जिसकी कई शिकायतें उसने पुलिस व मुख्यमंत्री को की थी।
इसके बावजूद भी परवेज मियाॅ ने उसका मकान धोखा धड़ी व जालसाजी कर फर्जी कागजात बनाकर मोहम्मद आफताब अली पुत्र मकसूद अली , बाबू खॉन पुत्र राशिद खॉन , आबिद अली पुत्र वहीद अली को दिनांक 19 मई 2022 को विक्रय कर दिया जोकि मकान के बैनाने में परवेज मिया ने अपने साथियों मजुद्दीन पुत्र मसुद्दीन व मोहम्मद यासीन पुत्र मोहम्मद अकील को गवाह बनाया और प्राप्त रकम का आपस में बटावारा कर लिया।
बनवाया था फर्जी तलाकनामा और वारिसान
इसी बीच परेवज मियाॅ ने उन लोगों के साथ मिलकर एक फर्जी तलाकनामा तैयार कराया जिस पर उसके व उसकी पत्नी शबनम के जाली हस्ताक्षर किये और उस तलाकनामे के आधार पर वारिसान प्रमाण पत्र का आवेदन एसडीएम सदर को किया जो कि जाचोपरान्त फर्जी पाया गया । जिस आधार पर उक्त वारिसान प्रमाण पत्र का आवेदन निरस्त कर दिया गया।इस मामले में थाना प्रेमनगर को जांच कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।