CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

पुराने रोडवेज बस अड्डे से चोरी बस दातागंज में मिली

बरेली। पुराने रोडवेज बस अड्डे से चोर रोडवेज बस को चोरी करके ले गए। घटना की जानकारी होने पर विभाग में खलबली मच गई। रात में ही बस की तलाश शुरू कर दी गई, लेकिन बस का कोई सुराग नहीं लगा। आरएम से लेकर एआरएम तक बस की तलाश में लग गए। गुरुवार को दातागंज में बस खड़ी मिली तो अधिकारियों ने राहत की सांस ली। बस के बरामद होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

रोडवेज के प्रधान प्रबंधक (एमडी) संजय कुमार ने बुधवार को ही सेटेलाइट बस अड्डे का निरीक्षण किया था। जिसमे गंदगी मिलने और सुरक्षा के इंतजाम अधूरे देखकर उन्होंने फटकार लगाकर सुधार करने के लिए कहा था। एमडी के जाते ही अधिकारी अपनी जिम्मेदारी भूल गए। बुधवार की रात बस चोरी हो गई।

kmc 20220902 135339 copy 383x201

बरेली डिपो की बस एटी 5261 बुधवार को पुराने बस अड्डे पर खड़ी थी। देर रात कोई चोर बस स्टार्ट कर वहां से लेकर चला गया। हालांकि गुरुवार सुबह गायब बस दातागंज में लावारिस खड़ी मिली। बस मिलने की जानकारी पर विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे।

एक गार्ड, दो परिचालकों के सहारे चलती है। बस अड्डों पर बसों की सुरक्षा को लेकर कोई खास प्रबंध नहीं हैं। पुराने बस अड्डे पर एक गार्ड और दो परिचालकों के सहारे रात में बसों की निगरानी कराई जाती है। बरेली रीजन का सबसे बड़ा अड्डा है। दिन में तो कई स्टाफ हैं, लेकिन रात में इस बस अड्डे की जिम्मेदारी एक गार्ड व दो परिचालक संभालते हैं।

kmc 20220902 135550 copy 571x305
आरके त्रिपाठी, आरएम

रोडवेज बस अड्डे से बस चोरी हुई थी। बस दातागंज में लावारिस खड़ी मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आरके त्रिपाठी, आरएम

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!