CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

समिति के महामंत्री पर गबन का आरोप

बरेली । उत्तरायणी जन कल्याण समिति के संगठन मंत्री ने तत्कालीन महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष पर गबन का आरोप लगाते हुए सहायक रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटी एवम चिट्स के बरेली मंडल कार्यालय पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

बताया भवन खरीदने में किया घोटाला

समिति के संगठन मंत्री विनोद जोशी का कहना है कि तत्कालीन महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष देवेंद्र जोशी ने समिति में कई घोटाले किए है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में विनोद जोशी ने समिति के रुपयों से 24,42,450(24 लाख 42 हजार 450 रुपए) का भवन खरीदा था। खरीदे गए इस भवन का नाम उत्तरायणी भवन रखा गया था। विनोद जोशी का कहना है कि यह रुपया समिति का था मगर विनोद जोशी ने समिति के बजाय अपने नाम उस भवन को खरीदा और अब उस भवन को बेच देने की फिराक में है।

विनोद का कहना है कि बगैर प्रस्ताव पास किए पदाधिकारियों को अपने विश्वास में लेकर 25 लाख की एफडी तोड़कर इस भवन की खरीदारी की गई थी।
जब देवेंद्र जोशी के नाम खरीदारी की बात निकल कर सामने आई तो समिति के लोगों ने एक राय होकर निर्णय लिया कि देवेंद्र जोशी को इस भवन को समिति के नाम कराना चाहिए । इस पर देवेंद्र जोशी को समिति के नाम भवन कराने के लिए कहा गया था मगर एक साल बीत जाने के बाद भी देवेंद्र जोशी ने समिति के नाम भवन का बैनामा नहीं कराया।

इसके अलावा भी कई घोटालों के बारे में विनोद जोशी ने शिकायत की है। साथ ही यह भी कहा है कि उन्हें अब देवेंद्र जोशी से जान का खतरा है । हो सकता है इन बातों के उजागर होने के बाद देवेंद्र जोशी उनके खिलाफ कोई घातक कदम उठाए। विनोद जोशी ने देवेंद्र जोशी और उनकी पत्नी उनके बेटे व उनके अन्य सहयोगियों और रिश्तेदारों से अपनी जान के खतरे की बात कही है।

kmc 20220901 204044 copy 376x199
देवेंद्र जोशी

देवेंद्र जोशी का कहना बेबुनियाद हैं आरोप

वहीं इस मामले में देवेंद्र जोशी का कहना है कि उन्होंने कोई भी गबन नहीं किया है । उनके खिलाफ झूठी शिकायत की जा रही है । जिन विनोद जोशी ने इन शिकायतों को किया है वह उनके रिश्तेदार हैं और इनका परिवारिक विवाद चल रहा है जिसको लेकर उनको फंसाने का प्रयास किया जा रहा है ।फिलहाल उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!