Carrer/EducationBareillyLatestUttar Pradesh

बेसिक शिक्षा समिति बैठक हुई संपन्न सम्पन्न

पीलीभीत । बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश की शाखा पीलीभीत की समिति विस्तार हेतु विशेष बैठक एसपी सरस्वती विद्या मंदिर रूपपुर विकास क्षेत्र मरौरी में संपन्न हुई । बैठक का शुभारंभ जिला प्रभारी भूपेंद्र कुमार शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया ।

बैठक का एजेंडा जिला महामंत्री श्री सेवाराम गंगवार ने प्रस्तुत किया बैठक का संचालन श्री गोकुल प्रसाद मौर्य(प्रभारी विकास क्षेत्र मरोरी)ने किया । बैठक में समिति विस्तार हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा की गईं जिस पर मोहम्मद तौफीक, हरिओम वर्मा, जगदीश प्रसाद वर्मा, तोताराम, चंद्रसेन,देवकीनंदन,प्रवीण कुमार, नरेश कुमार, राजकुमार ,भागीरथ साना, हिमांशु सरकार,ओमप्रकाश,राकेश कश्यप, अचिंत विश्वास, जीवन राम, अयोध्या प्रसाद आदि ने विचार प्रस्तुत किए ।

IMG 20220901 WA0026 copy 393x177

यह लोग बने नए समिति के पदाधिकारी

समिति का विस्तार करने हेतु जिला प्रभारी भूपेंद्र कुमार शर्मा ने प्रस्ताव रखा कि आज क्षेत्र का विस्तार किया जाए इस निमित्त मरोरी विकास क्षेत्र प्रभारी श्रीगोकुल प्रसाद जी ने न्याय पंचायत प्रभारी बनाने का सुझाव दिया जिस पर जिला प्रभारी ने प्रस्ताव मांगा तो गोकुल प्रसाद मौर्य ने प्रवीण कुमार विश्वास को न्याय पंचायत प्रभारी न्यूरिया, हरिओम वर्मा न्याय पंचायत प्रभारी लौकहा, मरौरी न्याय पंचायत प्रभारी नरेश कुमार। भमोरा न्याय पंचायत प्रभारी राममूर्ति लाल वर्मा, जमुनिया न्याय पंचायत प्रभारी हिमांशु सरकार को सर्व सम्मति से बनाया गया।

अंत में जिला प्रभारी श्री भूपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि समिति का विस्तार कर विद्यालय समस्याओं के समाधान हेतु बीएसए के माध्यम से शासन को एक ज्ञापन दिया जाएगा जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया । जिला प्रभारी ने बताया कि हम सब को एकजुट होकर के अपने विद्यालय में अच्छे शिक्षण व्यवस्था एवं पठित भैया बहनों के चौमुखी विकास हेतु सामान्य ज्ञान, गायन ,कला ,क्रीड़ा प्रतियोगिताएं आयोजित कर सकते हैं । साथ ही शिक्षक प्रशिक्षण वर्ग आयोजित कर शिक्षण कार्य में सुधार कर सकते हैं। अंत में बैठक की अध्यक्षता कर रहे नरेश कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन कराया।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!