CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

किन्नरों में मारपीट,जिला डीएम से की शिकायत

बरेली। थाना हाफिजगंज के कस्बा रिठौरा की रहने वाली डल्लो किन्नर उर्फ करन नागर ने जिलाधिकारी से अपनी जान माल की सुरक्षा की मांग करते हुए दूसरी पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । उसने बताया कि नगर पंचायत रिठौरा व थाना हाफिजगंज के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम वासियों से जिजमानी है। उसे खुशी के मौके पर गांव जाकर बधाई मांगती चली आ रही है।

30 अगस्त को उसके चेले माधुरी , अंजलि , नैना और ऑटो ड्राइवर अभिषेक इलाके में बधाई मांगने गए तो 2:00 बजे ग्राम बकैनिया में रेखा किन्नर ,जहीर अहमद ,छोटी किन्नर, कामनी ,आमिर ,गौरी ,माही ,धीरज ,संजना ,पिंटू व अज्ञात व्यक्तियों ने उसके चेलों की गाड़ी को रोक लिया गाली गलौज व मारपीट करने लगे और गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया । धमकी दी तुम को बधाई मांगने नहीं देंगे। उसके बाद डल्लो किन्नर ने पुलिस को फोन किया वह चौकी पहुंची उसको पुलिस के सामने गाली देना शुरू कर दिया ।

मालूम हो कि डल्लो लोकेंद्र ने आरोप लगाया है कि पहले रेखा किन्नर ने उसका जबरन लिंग परिवर्तन कर दिया था तो उसकी एक शिकायत थाना इज्जत नगर में भी की गई थी । उसी को दुश्मनी मानते हुए रेखा किन्नर उसके इलाके में घुस रही है। और झगड़ा करने पर आमादा है। उसने जान माल की सुरक्षा की मांग की है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!