शराब कारोबारी पर देशद्रोह के मुकदमे की मांग
बरेली। एक शराब कारोबारी द्वारा दुबई में भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान पाकिस्तान की टी-शर्ट पहनने और हिंदुस्तान पाकिस्तान का झंडा लिए फोटो वायरल करने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने राजकुमार राजपूत के नेतृत्व में सीओ प्रथम स्वेता कुमारी यादव को कोतवाली में ज्ञापन दिया और उसके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा कायम करने की मांग की है ।
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि संयम जयसवाल जिला बरेली का रहने वाला है और एक शराब कारोबारी है । भारत देश का नागरिक होते हुए दुबई जैसे देश में भारत पाकिस्तान के एशिया कप टी 20 के मैच में पाकिस्तान की जर्सी पहनकर पाकिस्तान और हिंदुस्तान का झंडा लहराते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर भारत विरोधी क्रियाकलाप और हिंदू समाज की भावनाओं को आहत किया है । सभी हिंदू परिषद संगठन इसका पुरजोर विरोध करते हैं और दोषी के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा साथ ही कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हैं। उन्होंने संयम जायसवाल के जिले में जितने भी शराब के ठेके, दुकानें हैं उस को निरस्त करने की मांग की है ।
ज्ञापन देने वालों में प्रदीप कुमार शर्मा , नंदकिशोर शर्मा , शिवम , राजकुमार राजपूत एवं राजेंद्र आदि अनेक विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।