CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

चोरी की राइफल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

बरेली । बरेली की भोजीपुरा पुलिस और एसओजी टीम द्वारा 8 घंटे के अंदर चोरी की गई लाइसेंसी राइफल और दो जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने एक अन्य चोरी की घटना को भी कुबूल किया है।

दरअसल हरदोई जनपद के थाना बिलग्राम के गांव बेरुआ निजामपुर निवासी साहब लाल यादव पुत्र रामकुमार यादव की लाइसेंसी राइफल रात्रि के वक्त में चोरी हो गई थी। साहब लाल भोजीपुरा थाना क्षेत्र में चौकीदारी करता है। उसने थाना भोजीपुरा में बीती रात अपनी राइफल चोरी होने का अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

भोजीपुरा थाना इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार और उनकी टीम व एसओजी टीम ने 8 घंटे के अंदर मुखबिर की सूचना पर राइफल चोरी करने वाला भोजीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मांडा का रहने वाला अभियुक्त राजेश पुत्र तुलाराम प्रशिक्षण संस्थान ग्राम्य विकास भोजीपुरा बाउन्ड्री के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की गई राइफल और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए।

पूछताछ में एक और घटना का हुआ खुलासा

पूछताछ में उसने एक और चोरी को कबूल किया उसने बताया कि 1 माह पहले भगवन्तापुर से दोहना पीतमराय जाने वाले रास्ते पर एक जगह कुछ पैनल व केबिल को चुराया था। पैनल तो उसने राह चलते कबाड़ी को बेच दिये थे जिसके बचे हुए 400 रूपये उसके पास थे तथा केबिल भी वहीं दीवार के किनारे छुपा दिया था। पुलिस ने चोरी की गई केवल को भी बरामद किया है। इस मामले में भी थाना भोजीपुरा पर चोरी का मुकदमा पहले से दर्ज था।

पुलिस ने चोरी की गई राइफल अपने पास रखने के आधार पर राजेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा भी दर्ज किया है। दोनों मुकदमों में बरामदगी होने के बाद पुलिस ने मुकदमों में आईपीसी की धारा 411 की बढ़ोतरी की है।

हरदोई जनपद के बिलग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम बेरआ निजामपुर निवासी साहब लाल यादव जोकि चौकीदार है । रात्रि के वक्त में अभियुक्त राजेश ने उसकी राइफल चोरी कर ली थी। उसकी राइफल दो जिंदा कारतूस अभियुक्त के पास से बरामद हुए है। अभियुक्त ने एक अन्य घटना का भी खुलासा किया है । भोजीपुरा थाने में दर्ज एक अन्य चोरी के मुकदमे का भी खुलासा हुआ है।  इसी अभियुक्त ने उस चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दोनों मुकदमों में बरामदगी की जा चुकी है। चोरी की राइफल अपने पास रखने के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 का मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है और वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई गई है।

अश्वनी कुमार , इंस्पेक्टर भोजीपुरा

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!