भीख मांगने वाली महिलाओं ने मोबाइल किया चोरी
बरेली । भीख मांगने के बहाने महिलाएं चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही हैं। लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। यह महिलाएं दरवाजा खुला देख कर घर के अंदर प्रवेश कर लेते हैं और वहां से वस्तुओं को चुराकर रफूचक्कर हो जाती है।
थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कासगरान गांधी मूर्ति के पास मंगलवार की सुबह 7:30 बजे दो महिलाएं दो बच्चों के साथ भीख मांगने के लिए गली में पहुची । उन महिलाओं ने पहले मिंटू साहू का दरवाजा खोला अंदर झांक कर जब देखा उसके बाद उनकी नजर सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में पड़ी तभी महिलाएं घर के अंदर नही गई । उसके बाद दोनों महिलाएं दरवाजे पर बैठ गई थोड़ी देर बाद पड़ोस की गली में रहने वाले स्वर्गीय शेखर साहू के किराएदार चंद्रकली के कमरे मे गई । दरवाजा बन्द था कुण्डी नही लगी थी महिलाओं ने दरबाजा में धक्का दिया दरबाजा खुल गया।
उस समय घर मे मॉ चंद्रकली और बेटी सो रही थी । महिलाएं कमरे में घुस गई और कमरे से मोबाइल उठा लिया और अपने थैले में रखकर घर से निकल गई । जैसे ही महिलाएं कमरे से बाहर आई लड़की जाग गईं। उसने सोर मचाया चोर-चोर तभी भाग कर मकान मालिक के लड़के ने महिलाओं को पकड़ लिया । जब तलाशी ली तो एक महिला के थैले में मोबाइल मिला। उसके बाद दोनो महिलाएं अपने दोनों बच्चों के साथ भाग गई। शहर में भीख मांगने के बहाने से महिलाये घर मे घुस रही है और चोरी की घटना को अंजाम दे रही है शहर वासियों को सचेत हो जाना चाहिए । दरवाजे पर भीख मांगने आये महिलाओ से सावधान रहें।