बीडीए द्वारा दूसरे दिन भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी
बरेली । बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए)द्वारा चलाये जा रहे ध्वस्तीकरण अभियान के अन्तर्गत आज मंगलवार को भी ग्रीन बैल्ट में निर्मित अवैध ढ़ाबों के विरूद्ध दोस्ती करण की कार्रवाई जारी रही।
इन होटलों को किया गया ध्वस्त की गई कार्यवाही
कमल जगवानी आदि द्वारा बड़ा बाईपास बरेली पर “ द-वीकेन्ड ” नाम से ग्रीन बैल्ट में संचालित अवैध ढ़ाबे का निर्माण किया गया था। जिसमें निर्माणकर्ता को सुनवाई का पर्याप्त अवसर प्रदान करने के उपरान्त भी निर्माणकर्ता द्वारा अपने अवैध ढ़ाबे को स्वयं नही हटाये जाने पर प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
बड़ा बाईपास बरेली पर “ पंजाब हिमाचल ” नाम से ग्रीन बैल्ट में संचालित अवैध ढ़ाबे का निर्माण कार्य किया गया था। बड़ा बाईपास बरेली पर “ प्रधान फैमली ढ़ाबा ” नाम से ग्रीन बैल्ट में संचालित अवैध ढ़ाबे का निर्माण कार्य किया गया था, जिसके विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाई गयी।
बड़ा बाईपास बरेली पर “ मदीना होटल ” नाम से ग्रीन बैल्ट में संचालित अवैध ढ़ाबे का निर्माण कार्य किया गया था, जिसके विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 अंतर्गत की गई कार्यवाही
इन अवैध ढ़ाबो के विरूद्ध उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता अनिल कुमार एवं अवर अभियन्ता रमन अग्रवाल, सुनील कुमार गुप्ता,एसके सिंह आदि एवं प्रवर्तन टीम की मौजूदगी में इन अवैध ढ़ाबो का ध्वस्तीकरण किया गया।
ध्वस्तीकरण की कार्यवाही निरंतर रहेगी जारी
बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किये कराये गये अनाधिकृत निर्माणों/अवैध कालोनियों/अवैध ढ़ाबो के विरूद्ध प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी तथा प्राधिकरण स्तर से किसी प्रकार की शिथिलता बरती नही जायेगी।