AccidentBareillyLatestUttar Pradesh

ट्रैक्टर ट्राली ने बोलेरो में मारी टक्कर 6 घायल,1की मौत

बरेली । कछला से गंगा स्नान करके घर वापस आते समय थाना भमोरा क्षेत्र के देवचरा शनि कालोनी के पास खड़ी बोलेरो में सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। जिसमें 6 लोग घायल हो गए । इलाज के दौरान 1 की मौत हो गई । पुलिस ने शव का पंचनामा भरके शव को पोस्टमार्टम को भेजा।

मृतक के परिजन कुंवर सेन साहू ने बताया कि बताया थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव लोहार नगला निवासी फूलचंद अपनी पत्नी बच्चों के साथ कछला स्नान करने गए थे। प्रदीप कुमार पुत्र छेदालाल अपनी बुलेरो से कछला घाट से स्नान करके गांव लोहार नगला अपने घर वापस आ रहे थे कि बरेली बदायूं मार्ग थाना भमौरा थाना क्षेत्र के ग्राम देवचरा शनि कालोनी के सामने 20 अगस्त को समय करीब 4 बजे सुबह गाड़ी को कच्चे में खड़ी कर दी थी ।

खबर मे क्या क्या

पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे मृतक के परिजन

इस दौरान बुलेरो में सूरज पुत्र फूलचन्द्र ,फूलचन्द्र पुत्र सालिकराम, दुलारो देवी पत्नी छोटे लाल, गेंदा देवी पत्नी स्वर्गीय वीर सिंह व चालक प्रदीप पुत्र छेदालाल निवासी ग्राम तिलमास की पश्चिमी गौटिया थाना मीरगंज बरेली में गाड़ी में बैठे थे। कि तभी गलत दिशा में आकर ट्रैक्टर ट्राली संख्या UP 24 AM 5413 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुये बुलैरो में जोरदार टक्कर मार दी ।

जिससे गाड़ी में उपस्थित लोग सूरज , फूलचन्द्र , दुलारो देवी , गेदां देवी , चालक प्रदीप एवं राजो देवी गम्भीर रूप से घायल हो गये थे जिन्हे एम्बुलेंस द्वारा बरेली निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सूरज की हालत गम्भीर बनी हुई थी । सोमवार को इलाज के दौरान सूरज की मौत हो गई एवं अन्य लोगो का ईलाज अभी भी चल रहा है ।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker