Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh

एफसीआई गोदाम से उड़ने वाले घुनों ने किया जीना मुहाल

बरेली । एफसीआई से उड़ने वाले घुनों ने स्थानीय निवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। गोदाम से उड़ने वाले घुन लोगों की खाने की थालियों में गिर जाते हैं। लोगों के कानों में घुन सोते वक्त घुस जाते हैं। अगर 5 मिनट को भी कोई खाने की वस्तु खुली छोड़ दें तो उसमें घुन गिरे हुए दिखाई देते हैं। महिलाएं जब खाना बनाती हैं तो खाना बनाते वक्त खाने के बर्तन में घुन गिर जाते हैं। स्थानीय महिलाओं ने एफसीआई गोदाम पर जाकर अपना दुखड़ा सुनाया। एफसीआई के अधिकारियों का कहना है कि दवा का छिड़काव हो रहा है हमारे पास ऐसा कोई उपाय नहीं है की घुनों को बाहर जाने से रोका जाए।

पंजाब से आने वाली रैक में आए थे घुन

सीबीगंज के सर्वोदय नगर में बने फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) के गोदाम में घुनों की भरमार है। सूत्रों की मानें तो पंजाब से आने वाली चावल की रैक में घुन आए थे। और वह घुन वाले चावल गोदाम में रख दिए गए थे। उसके बाद यह चावल में लगे घुन गेहूं पर भी पहुंचने लगे। इस तरह से गोदाम में घुनों की संख्या बहुत बढ़ गई।

अभी 50% हो चुका है दवा का छिड़काव

एफसीआई के अधिकारियों का कहना है कि गोदाम में रखे चावल और गेहूं पर दवा का छिड़काव किया जा रहा है 50% छिड़काव हो चुका है। अभी भी दवा के छिड़काव का कार्य जारी है। वही अगर समय रहते अगर दवा का छिड़काव कर दिया जाता तो घुनों की संख्या इतनी ज्यादा नहीं बढ़ती।

आस पास के इलाके इससे हैं प्रभावित

एफसीआई के गोदाम से उड़ने वाले घुन सर्वोदय नगर ,काशीराम कॉलोनी, सनाउआ, बिधौलिया ,लेबर कॉलोनी ,गोविंदापुर, गोविंदापुर गौटिया सहित आसपास के इलाकों में उड़कर पहुंच रहे हैं। उन्होंने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।

घुन
पीने के पानी के में गिरे घुन

कानों में रुई लगाकर सोते हैं लोग,मोटरसाइकिल भी चलाना हुआ मुहाल

रात में सोते वक्त घुन शरीर पर चिपक जाते हैं और काटते हैं। लोगों के कानों में घुन घुस गए हैं। ज्यादातर लोग अपने कानों में रुई लगा कर सो रहे हैं ताकि घुन कान के अंदर ना घुस जाए। बाइक से सफर करने वाले लोगों की आंखों में घुन घुस जाते हैं। घुन घुसने की वजह से मोटरसाइकिल चला रहे लोगों का एक्सीडेंट होते-होते बचा है। कई लोग मोटरसाइकिल चलाते वक्त आंखों में घुन पड़ जाने की वजह से मोटरसाइकिल लेकर भी गिर पड़े हैं और जख्मी हो गए हैं।यही नहीं यहां पर ड्यूटी करने वाले लोग भी इन घुनों से परेशान हैं।

घुन
घर में रखे डिब्बे में गिरे घुन को दिखाती महिला

घुनों की शिकायत करने गईं महिलाओं से की बदसलूकी

घुनों से परेशान महिलाएं आज इकट्ठा होकर एफसीआई गोदाम पहुंची उन्होंने कहा कि उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं जो गोदाम से उड़ने वाले घुनों से परेशान हैं । एक महिला का कहना है कि उसके बच्चे के पेट में घुन चले गए और पलटी में भी उसके घुन निकल कर आए। वहीं काशीराम कॉलोनी के रहने वाले फैजी के 5 साल के बच्चे के कान में घुस गए और डॉक्टरों ने काफी मशक्कत के बाद उस बच्चे के कान से घुनों को निकाला। महिलाओं ने जब इस तरीके की शिकायत की तो एफसीआई गोदाम पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने महिलाओं से बदसलूकी की। फिलहाल अभी तक इन घुनों से निजात पाने का कोई तरीका निकल कर सामने नहीं आया है अभी भी लोग इन के आतंक से जूझ रहे हैं।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!