CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

मौसेरी बहनों ने खाया सल्फास, एक की मौत एक गंभीर

बरेली / नवाबगंज। नवाबगंज के गांव डंडिया फैजुल्ला में दो मौसेरी बहनों ने गांव के निकटवर्ती गांव टाडे में चल रही पेस्टीसाइड की दुकान से सल्फास खरीदा और रविवार को करीब 11 बजे खा लिया । दोनों की हालत करीब 4 बजे बिगड़ी तो उपचार को लेकर दौड़े जहां कुछ ही समय बाद एक की मौत हो गई तो दूसरी की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। सूचना पर सीओ नवाबगंज, एसएचओ नवाबगंज व नगर चौकी इंचार्ज हॉस्पिटल पहुचे और जानकारी की।

डंडिया फैज्जुल्ला के पूर्व प्रधान गिरधारी लाल की पुत्री काजल व उनके साढू राजेन्द्र प्रसाद की पुत्री तुलसी ने रविवार को गांव की पुलिया पर चल रही पेस्टीसाइड की दुकान से सल्फास का पैकेट खरीदा और खा लिया। दोनो की तवियत करीब 3 बजे के बाद बिगड़ी तो परिवार वाले दोनों को लेकर नगर के हॉस्पिटल दौड़े जहां उपचार के दौरान राजेन्द्र की 18 वर्षीय पुत्री तुलसी की मौत हो गई वही काजल की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।

kmc 20220822 113953 copy 421x236
मामले की जांच में जुटी पुलिस

तुलसी ने मां के सामने कहा था कि आज खाएगें जहर

तुलसी की मां सोमवती ने तुलसी व काजल की बात पर ध्यान दिया होता तो शायद यह हादसा टल जाता। बताया जा रहा है कि सुबह तुलसी ने अपनी मां के सामने कहा था कि आज दोनो जहर खाएंगे पर उनकी बात पर सोमवती ने ध्यान नही दिया।

हिमाचल मे मजदूरी कर रहा है तुलसी का पिता

तुलसी का पिता पहले गांव के पास के ही भट्टे पर मजदूरी करता था पर इस बार वह हिमाचल में मजदूरी करने गया हुआ है।

kmc 20220822 113937 copy 416x234
अस्पताल में जिंदगी मौत से जूझ रही काजल के पिता गिरधारी लाल

अस्पताल मे मौत जिंदगी से जूझ रही काजल के पिता 2005 में गांव के प्रधान रह चुके हैं। काजल के पिता गिरधारी लाल व मां राजेश्वरी देवी दो दिन पूर्व हरिद्वार अस्थियों का विर्सजन करने गए थे और रविवार को सुबह करीब 10 बजे बापस लौटे तो सबसे छोटी बेटी काजल ने उनसे पूछकर खाना बनाकर खिलाया।

kmc 20220822 113931 copy 431x242
घटना की जानकारी देते एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि दो मौसेरी बहनों ने जहर खाया है जिसमें एक की मौत हो गई है दूसरे का उपचार चल रहा है मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जहर खाने का क्या कारण है इसकी जांच की जा रही है जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

राजकुमार अग्रवाल एसपी ग्रामीण

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!