मोटरसाइकिल लूट की सुभाषनगर पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट
बरेली । मोटरसाइकिल लूट के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की । लूट की एफआईआर दर्ज करने के लिए बिथरी चैनपुर विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा ने थाना सुभाष नगर पुलिस को एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की है मगर घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद भी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। घटना बीती 15 अगस्त की चौपला पुल की बताई जा रही है। बताया जाता है कि पुलिस द्वारा एफआईआर ना लिखने पर बिथरी विधायक इसकी शिकायत एसएसपी से करेंगे।
सात दिन बीत चुके है लेकिन एफआईआर नहीं
बीती 15 अगस्त को शाम 6:55 पर गंगा नगर बदायूं रोड निवासी सत्यपाल पुत्र स्वर्गीय अमर सिंह अपने घर जा रहे थे। इस बीच चौपला पुल बदायूं रोड की तरफ जाते हुये पुल की ढलान पर उनकी मोटरसाइकिल के आगे एक नई सिफ्ट कार जिस पर कोई नम्बर अंकित नहीं था और चल रही थी ।
अचानक उसके ब्रेक लेने पर सत्यपाल की मोटरसाईकिल का अगला पहिया कार के पीछे बम्पर से टकरा गया । जिससे कार से बैठे पांच लोगों में से दो लोगो ने उतर कर सत्यपाल की मोटर साईकिल की चावी निकाल ली और अभ्रदता तथा हाथापाई करने की कोशिश करने लगे । सत्यपाल अपनी जान बचाकर व भागकर पुल के पास ट्रैफिक पुलिस को बुलाने गया । इसी बीच उन्हीं में से एक व्यक्ति उसकी मोटरसाईकिल छीनकर कार के साथ-साथ फरार हो गया ।
डायल 112 पहुंची थी मौके पर
इस घटना को उसके द्वारा डायल 112 को सूचित किया गया। घटना के 35 से 40 मिनट बाद डायल 112 के पुलिसकर्मी द्वारा घटना सुभाषनगर थाने को बताकर प्राथमिक रिपोर्ट थाने में दर्ज कराने सलाह दी । उसने थाना सुभाषनगर में तुरन्त गया और घटना को विस्तृत अवगत कराया। थाना अध्यक्ष द्वारा सीसी टीवी कैमरा पुल रेज चेक किया गया तो उसकी मोटरसाइकिल को साफ – साफ सिफ्ट गाड़ी के साथ एक व्यक्ति बदायूं रोड की तरफ ले जाते हुये दिख रहा है । घटना की तारीख 15 अगस्त से वर्तमान तक लगातार थाना सुभाषनगर के चक्कर लगा रहा है ।परन्तु उसकी लूट व हाथापाई की प्राथमिक रिपोर्ट नहीं लिखी।
सत्यपाल ने बिथरी विधायक से की शिकायत
जब सत्यपाल की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की उसके बाद सत्यपाल विथरी विधायक डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा के पास पहुंचा और पूरी घटना बताई उसके बाद बिथरी विधायक ने थाना सुभाष नगर को फोन करके मुकदमा दर्ज करने और गाड़ी को बरामद करने की सिफारिश की। सुभाष नगर थाना प्रभारी ने उनकी बात को टालमोल कर दिया और मुकदमा लिखने से इंकार कर दिया बोले हम गाड़ी को ऐसे ही बरामद कर देंगे । मुकदमा ना लिखबाएं।
सत्यपाल का कहना है हो सकता है पुलिस की कोई मिलीभगत हो जिसकी वजह से पुलिस कार्रवाई करने से कतरा रही है। विधायक ने युवक को आश्वासन दिया है सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे मैं फोन करके अवगत करा दूंगा मुकदमा दर्ज हो जायेगा।