PoliticsBareillyLatestUttar Pradesh

राजीव गांधी स्टडी सर्किल ने मनाई राजीव गांधी जयंती

बरेली । भारत रत्न युवा दिल की धड़कन स्वर्गीय राजीव गांधी की 78वीं जयंती पर राजीव गांधी स्टडी सर्किल के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने मंडल कोऑर्डिनेटर डॉ.चारू मेहरोत्रा की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया जिसका विषय राजीव गांधी और उनका विकसित भारत का विजन था। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।

राजीव गांधी देश में तकनीक लेकर आए

डॉक्टर चारू मेहरोत्रा ने कहा कि आज का विकासशील भारत उन्हीं की देन है । वह भारत के सर्वप्रथम ऐसे प्रधानमंत्री थे जो देश में तकनीक लेकर आए । 18 वर्ष की आयु में वोट देने का अधिकार उन्हीं की देन है क्योंकि वह जानते थे कि देश युवाओं के हाथ में सुरक्षित रहेगा। परंतु वर्तमान में सभी राजनीतिक दल उनकी लाई तकनीक का लाभ तो उठा रहे हैं परंतु उस समय यही उनके सबसे बड़े आलोचक थे ।

उनकी दूरदृष्टि थी कि कोविड के दौरान शिक्षा जो ऑनलाइन दी गई और शायद भारत में इस के जनक राजीव गांधी थे जिन्होंने इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय बनाया जो दूरस्थ शिक्षा ऑनलाइन शिक्षा का पूरे देश में एक बड़ा केंद्र है। आज के युवाओं को उनके सामान ऊर्जावान वा देश को प्रेम करने वाला होना चाहिए।

राजीव गांधी ने ये दिए थे अधिकार

प्रोफेसर अलाउद्दीन खान उत्तर प्रदेश कोऑर्डिनेटर ने कहा की की भारती भारत रतन राजीव गांधी संचार क्रांति के जनक थे । जिन्होंने आईटी के द्वारा जो हमारे देश में काम किए वह संसार में लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है। साथ ही उन्होंने शिक्षा का अधिकार ,पंचायत राज कानून भी हमारे देश को दिया। जिसके द्वारा ग्राम पंचायतों से लेकर नगर निगम तक एक छोटी संसद का रूप सामने आया जिसमें वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए खुद ही जिम्मेदार बन गए ।

अपने कम समय में युवाओं पर छोड़ा प्रभाव

राजीव गांधी स्टडी सर्किल की सदस्य डॉ. अलका ने कहा राजीव गांधी देश के एक ऐसे युवा प्रधानमंत्री थे जिन्होंने अपने कम समय में ही युवाओं पर अपना प्रभाव छोड़ा । उन्होंने देश के युवाओं को स्वावलंबी ,मेहनती व देश भक्त होने की प्रेरणा दी। गोष्ठी के दौरान आरजीएससी के सदस्य अंजना देवल ,मनोज कुमार ,पार्वती ,खुशी, अंजनी ,अनुष्का, हीरा देवी आदि बड़ी संख्या में उपस्थित हुए

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!