डीएम कार्यालय पहुंचकर अवैध निर्माण को रोकने की मांग
बरेली । जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर महिलाओं ने भू माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को रोके जाने की मांग थी। इस दौरान काफी संख्या में महिलाओं ने पहुंचकर भू माफियाओं से जमीन को कब्जा मुक्त किए जाने का अनुरोध किया।
थाना इज्जत नगर क्षेत्र के गांव चावड़ निवासी बुद्ध बिहार की महिलाओं ने प्रबुद्ध महिला संघ बरेली के बैनर तले गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर भू माफियाओं के खिलाफ शिकायत की और भूमाफिया से बुद्ध बिहार की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जा से मुक्त कराने की मांग की।
महिलाओं ने बताया बुद्ध बिहार की ज़मीन का रखाव अशोक मित्र गुरु जी कर रहे थे । गुरु जी बुद्ध बिहार की इस भूमि को नियमानुसार आवासीय घोषित कराकर इसमें एक भव्य बुद्ध मंदिर बनवाना चाहते थे लेकिन उससे पहले ही बीती 25 जून को उनका स्वर्गवास हो गया । अशोक मित्र का देहांत होने के बाद बुद्ध बिहार की भूमि को हड़पने के लिये करोडपति भूमाफिया रविन्द्र पाल सिंह , निवासी मॉडल टाउन , अवधेश यादव लेखपाल से मिलकर अपने धन , बल पर भूमि पर कब्जा कर रहा है। भूमाफिया रविन्द्र पाल सिंह के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करके उक्त धर्म स्थल की भूमि को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की।
ज्ञापन के दौरान लीलावती , क्रान्ति गौतमी , कमला , राजेश्वरी , कुंताह , मुनी देवी , नन्ही देवी , सुशीला , विमला , चंद्रप्रभा गौतम , गीता , रेखा सिंह , आशा बौद्ध , अनीता बौद्ध , पुष्पा आदि महिलाएं मौजूद रही।