Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh

सपाई किसान आंदोलनकारियों के लिए घर घर जाकर अनाज को करेंगे इकट्ठा

बरेली – नवाबगंज के पूर्व विधायक ने सपा कार्यकर्ताओं से की अपील की है।दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसान आंदोलनकारियों को मदद के लिए नवाबगंज क्षेत्र के किसानों के घर घर जाकर अन्न मांग कर इकट्ठा करेंगे।आंदोलनकारियों के स्थल तक पहुंचाने का काम करेंगे।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर आज नवाबगंज में पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार ने नवाबगंज विधानसभा अध्यक्ष अनिल गंगवार के फार्म हाउस पर सपा कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग बुलाई।

इस मीटिंग में नवाबगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख तेज प्रकाश गंगवार मोहम्मद यूनुस डब्लू,निराले अंसारी ,गन्ना समिति के चेयरमैन अरविंद गंगवार,अरविंद गंगवार उर्फ डब्लू,तसव्वर हुसैन अंसारी ,मोहिन बैग ,जिला पंचायत सदस्य नीलम गंगवार, छेदा लाल दिवाकर सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए बताया गया भारत सरकार द्वारा किसानों के विरोध में तीन काले कानून लाए गए हैं।उसका विरोध पूरे हिंदुस्तान के किसान लगभग 25 दिन से कड़ाके की ठंड में रात दिन आंदोलन कर कर रहे हैं।

इसीलिए समाजवादी के कार्यकर्ता भी उनके समर्थन में आंदोलन में शामिल होंगे और उनके भोजन के लिए नवाबगंज तहसील के प्रत्येक गांव के अन्नदाता के घर घर जाकर उनसे किसानों के आंदोलन के सहयोग के लिए अन्न मांगेंगे और जोअन्न इकट्ठा होगा उसे आंदोलनकारियों के लिए दिल्ली आंदोलन स्थल पर लेकर जाएंगे।

वहीं बीते दिनों बरेली में आई साध्वी प्राची किसानों को जिहादी बताया था इसको लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार का कहना है यह सरकार कभी भी किसी को कुछ भी कह सकती है गलत को सही सही को गलत बताना इनका काम है यह सरकार ने सिर्फ सरासर झूठ ही बोला है वर्ष 2014 में जब से सरकार बनी है तब से लगातार झूठ भी बोलती चली आ रही है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!