AdminstrationBareillyLatestUttar Pradesh

पुलिस ऑफिस में किया सिंगल विंडो का उद्घाटन

बरेली । बरेली एडीजी जोन राजकुमार ने बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के ऑफिस में सिंगल विंडो का उद्घाटन किया है। यह सिंगल विंडो जनहित गारंटी योजना के अंतर्गत खोली गई है अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और समय सीमा के अंतर्गत लोगों को सुविधा मुहैया होगी।

एडीजी जोन राजकुमार ने बताया बरेली पुलिस ऑफिस में जो सिंगल विंडो का उद्घाटन आज किया गया है यहां पर शस्त्र लाइसेंस ,पीएम रिपोर्ट ,ठेकेदारी सत्यापन , विरासत, मिलिट्री वेरीफिकेशन, सिविल वेरिफिकेशन ,प्राइवेट वेरिफिकेशन, प्राइवेट संस्थानों से प्राप्त होने वाले वेरिफिकेशन आदि समस्त प्रकार के सत्यापन नियत अवधि में तैयार कर इसी सिंगल विंडो से प्राप्त किए जा सकते हैं। एडीजी जोन का कहना है कि भ्रष्टाचार की मिल रही शिकायतों पर भी इस सिंगल विंडो के खोले जाने से अंकुश लगेगा। यह सिंगल विंडो प्रातः 10:00 बजे से 5:30 बजे तक खुलेगी। उन्होंने बताया कि अभी यह बरेली जोन में पहली सिंगल विंडो खोली गई है अन्य जनपदों में भी इसको लागू किया जाएगा।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!