AccidentChandauliLatestUttar Pradesh

मुसाखाड़ बांध में डूबने से युवक की मौत

चंदौली । चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुसखाड़ बांध पर पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई । वाराणसी निवासी युवक अनीश विश्वकर्मा दोस्तों संग पिकनिक मनाने गया था। युवक के डूबने की घटना से वहां मौजूद अन्य सैलानियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला । वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुँचे परिजनों में कोहराम मच गया।

kmc 20220816 095515 copy 402x226

दरअसल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वाराणसी के भीम नगर  निवासी 4 युवक पिकनिक मनाने मुसखाड़ बांध पहुँचे थे । इस दौरान मृतक अनीश विश्वकर्मा (22 वर्ष )अपने अन्य दोस्तों संग बांध में नहा रहा था । तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और देखते ही देखते गहरे पानी में चला। जिसे डूबता देख साथ युवक चिल्लाने लगे। जब तक लोग कुछ समझ पाते युवक गहरे पानी चला गया।

kmc 20220816 095452 copy 419x235

युवक के डूबने की घटना के बाद अन्य सैलानियों में भी हड़कम्प मच गया । वहीं बांध में डूबने की सूचना चकिया पुलिस को दी गई । सूचना पर पहुँची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की । करीब 2 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया जा सका । वहीं युवक की मौत की घटना के बाद परिजनों व दोस्तों में कोहराम मच गया।

इस बाबत चकिया कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि वाराणसी के 4 युवक पिकनिक मनाने मुसाखाड़ बांध पहुँचे थे । नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई । शव को लेकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

(रिपोर्ट – पवन कुमार श्रीवास्तव)

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!