जिला अस्पताल में आवारा कुत्तों का आतंक, स्टाफ नर्स को काटा
बरेली । जिला अस्पताल में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी कर रही स्टाफ नर्स को जिला अस्पताल में घूम रहे आवारा कुत्तों ने काट लिया।जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स बीना पांडेय ने बताया जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में डियूटी पर थीं। जरूरी काम से मेट्रन कार्यालय गई थीं। मेट्रन कार्यालय से वापस आते समय अस्पताल में घूम रहे आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया । बीना पांडेय के पैर में कुत्ते ने काट लिया जिससे वो घायल हो गईं ।
घायल नर्स में खुद को इमरजेंसी में डॉक्टर एके सिंह को दिखाया । डॉक्टर ने स्टाफ नर्स के उपचार किया और रैबीज का इंजेक्शन लगवा दिया। उपचार के बाद बीना पांडेय ड्यूटी पर वापस चली गई। स्टाफ नर्स ने मीडिया के माध्यम से नगर निगम से अपील की कि इन आवारा कुत्तों को जल्द से जल्द पकड़वाया जाए और किसी जंगल में छुड़वा दिया जाए।
(रिपोर्ट – सलमान खान)