आजादी के अमृत महोत्सव पर रिजर्व पुलिस लाइन में ध्वजारोहण
बरेली । आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आजादी के अमृत महोत्सव का पूरे देश में आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बरेली पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया गया।
बरेली रिजर्व पुलिस लाइन में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाते हुए आज ध्वजारोहण किया गया। पुलिस के जवानों ने ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रीय गान जन गण मन अधिनायक जय हे भारत भाग्य विधाता गाया। इसके बाद पुलिस में उन जवानों को बरेली एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने सम्मानित किया जिन्होंने अपनी ड्यूटी निभाते हुए बेहतर कार्य किए। सभी पुलिसकर्मियों को कर्तव्य परायणता की शपथ दिलाई गई साथ ही उन पुलिस के जवानों के परिवार के लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने कर्तव्य को निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी।
वहीं बरेली एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने सभी को आजादी के अमृत पर्व स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दीं तथा कहा कि हमें अपने राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय प्रतीकों और राष्ट्रीय गान को देखकर और सुनकर गौरव की अनुभूति होती है, हमें अपने देश की आन बान शान को बचाए रखना है । इसे और आगे ले जाना है । इसमें आभा और प्रकाश और चमके इसका संदेश दिया।
(रिपोर्ट – सलमान खान)