Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh

तिरंगा यात्रा निकाल दिया शान्ति का पैग़ाम

बरेली । शाहजहांपुर रोड परसौना स्थित दरगाह हज़रत सय्यद गौहर अ़ली उर्फ भीटा शाह बाबा रहमतुल्लाअलेह पर दरगाह की इन्तिजामिया कमेंटी की जानिब से ग्राम परसौना स्थित पीरे तरीक़त हज़रत शाह मोहम्मद वसीम मियां चिश्ती साबरी साहब के निवास से तिरंगा यात्रा निकाली गई जो दरगाह शरीफ तक पहुंची ।

IMG 20220814

खबर मे क्या क्या

तिरंगा यात्रा के दरगाह शरीफ पहुंचने पर दरगाह इन्तिजामिया कमेंटी के सचिव मोहम्मद रिज़वान साबरी ने सभी का इस्तक़बाल किया और उन्होंने अवाम से अपने अपने घरों एवं दुकानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने की अपील की ।दरगाह शरीफ पर पीरे तरीक़त हज़रत शाह मोहम्मद वसीम मियां चिश्ती साबरी की सरपरस्ती में इन्तिजामिया कमेंटी की जानिब से पौधारोपण भी किया गया और मुल्क़ में अमन , चैन के लिए दुआ की गई ।

इस मौक़े पर दरगाह ख़ादिम तारिस साबरी, हाफ़िज़ ताहिर साबरी , नसरत साबरी , जाफर साबरी , नूरैन बेग , फरीद अहमद , हस्सान खां , ज़ीशान खां , तौसीफ़ साबरी , शाहिद बेग आदि लोग मौजूद रहे ।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!