स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों का सम्मान
बरेली । रुहेलखंड अभिभावक सेवा समिति ने 75वें आजादी अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.शफी अहमद के पुत्र अतहर अहमद को सम्मानित किया । सामाजिक संस्था रुहेलखंड अभिभावक सेवा समिति एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ समाजसेवी विशाल मेहरोत्रा के नेतृत्व में खन्नू मोहल्ले के रहने वाले अतहर अहमद के घर पहुँचे और क्रांतिकारी सुभाष चन्द्र बोस की फ़ौज में रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. शफी अहमद के घर पहुँचकर उनके पुत्र अतहर अहमद को सम्मानित किया।
उनको तिरंगा झंडा दिया 75वें अमृत महोत्सव की पतंग और बेज लगाया और कहा कि हम सबको गर्व है कि आज हम सब आपको देश की आज़ादी की शुभकामनाएं दे रहे है । बुज़ुर्गों की वजह से ही आज देश को आज़ादी मिली । क्रांतिकारियों के त्याग व बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता।इस मौके पर उनके घर पर तिरंगा फहराया।
इस अवसर पर विशाल मेहरोत्रा,पार्षद सर्वेश रस्तोगी,नीरज रस्तोगी,गौरव सक्सेना,नितिन मेहरोत्रा,समाजसेवी पम्मी वारसी, रजत अग्रवाल आरके देवल आशीष मेहरोत्रा डॉलर बैजल,सुमित बैजल,आदि सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल रहे।