भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बरेली में स्वागत
बरेली । भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी हर घर तिरंगा की मुहीम को आगे बढ़ाने का लक्ष्य लेकर तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे फतेहगंज टोल प्लाजा पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष परवेज़ मियां के नेतृत्व में ज़िला टीम द्वारा जोर दार स्वागत किया गया । इसके बाद तिरंगा यात्रा को लेकर सुन्नियों के मरकज दरगाह आला हज़रत के मथुरापुर स्थित मदरसा जामियातुर रजा पर पहुंचे और वहां के प्रबंधक जनाब फ़रमान मियां से मिले और उन्हे तिरंगा भेट किया। इसके बाद हाफिजगंज में ज़िला उपाध्यक्ष मगन जैदी, याकूब ज़ैदी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और लोगो को राष्ट्रीय के प्रीति जागरूक किया और लोगो को हर घर तिरंगा फहराया का संदेश दिया ।
75धर्म स्थलों पर जाने का लक्ष्य रखा था लक्ष्य
नवाबगंज पहुंच कर मंडल अध्यक्ष कमल रिज़वी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया वहा पर मौजूद ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर एके सिंह मंडल अध्यक्ष श्याम रस्तोगी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।इस बीच राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजमल ज़ैदी, गुरुप्रीत सिंह ,डॉक्टर इरफान व जिम्मेदार लोग मौजूद रहे और वहां पर मदरसा फैजान ए मुस्तफा द्वारा तिंरगा में शामिल होकर लोगों को बताया की वो देश के 75धर्म स्थलों पर जाने का लक्ष्य रखा था जोकि 13अगस्त को दरगाह आला हज़रत पर 74वा लक्ष्य पूरा हुआ । इसके बाद अलीगड़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जाकर 75वां धर्म स्थल पर तिंरगा पहुंचा कर लक्ष्य को पूरा करूंगा फिर पीलीभीत जाकर तिरंगा यात्रा को सम्पन किया ।
75 घरों में फहराया तिरंगा
तय कार्यक्रम के अनुसार बापसी पर रिठौरा के मंडल अध्यक्ष मैसर अली ,ज़िला के उपाध्यक्ष नबी रजा सलमानी , ज़िला मंत्री मोहम्मद आसिम , ग्राम प्रधान शाकिर अली के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया उसके बाद सर्किट हाउस पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी का परिचय प्राप्त किया और हर एक पद अधिकारी को लक्ष्य दिया कि वो 75घरों में तिरंगा फहराया फिर दरगाह आला हज़रत पहुंच का हाज़िरी दी। इसके बाद मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारा पहुंच कर माथा टेका और फिर अलीगढ़ को रवाना हो गए।
ये रहे मौजूद
पूरे कार्यक्रम के दौरान ज़िला महामंत्री निहाल खान. शावेज़ रईस टीएमजेड वेलफेयर सोसायटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष रौशनी खान, मुस्तफा खान,खुर्सिद रजा ,साहिल खान , शोएब खान , अकरम खान , इमरान खान , बाबू , सरफराज , अतहर खान आदि लोग मौजूद रहे।