NationalBareillyLatestUttar Pradesh

विजय मशाल के बरेली पहुंचने पर स्वागत

बरेली – भारतीय सेना की वीरता और गौरवशाली पलों को दर्शाने के लिये बरेली में आज निजी यूनिवर्सिटी प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।देश वर्ष 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भारतीय सेना की गौरवशाली जीत के 50 साल पूरे होने पर जश्न मना रहा है।

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 दिसंबर को युद्ध विजय गाथा बताने के लिये अलग-अलग शहरों में चार विजय मशाल को रवाना किया है। इन्ही में से एक विजय मशाल बरेली पहुँची है। इस विजय मशाल का बरेली पहुँचने पर स्वागत किया गया।

इस दौरान सेना के बैंड ने भी प्रदर्शन किया। इस मौके पर भारतीय सेना को करीब से जानने के लिये कार्यक्रम में पहुँचे युवाओं में जोश दिखाई दिया और सेना के बारे में जाना।

इस अवसर पर भारत पाकिस्तान के बीच 1971 के युध्द में शामिल रहे पूर्व वायु सेना अफसर एनके कांडपाल को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर युद्ध मे शामिल होने वाले सेना के हथियारों, इमरजेंसी सेवाओ और 1971 में शामिल जांबाजों के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई।

 

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!