आरोप-भैंस चोर को पुलिस ने रास्ते में छोड़ा
बरेली । थाना हाफिजगंज क्षेत्र में एक भैंस चोर को रास्ते से ही पुलिस द्वारा छोड़े जाने की पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की है । भारत सिंह पुत्र अनोखेलाल निवासी गांव तिगरा थाना हाफिजगंज का रहने वाला है । 23 जुलाई की रात उसकी भैंस चोरी हो गई थी जिसकी रिपोर्ट उसने थाना हाफिजगंज में ओमकार पुत्र मोहनलाल रईस पुत्र नामालूम निवासी ग्राम गोपलापुर के खिलाफ थाना हाफिजगंज में तहरीर दी थी । जिसपर थाना हाफिजगंज की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मुलजिम को रास्ते से ही गिरफ्तार करके पैसे लेकर छोड़ दिया ।
भारत सिंह का आरोप है कि अभियुक्त बड़े शातिर किस्म के हैं और चोरी में शामिल रहते हैं , लेकिन पुलिस ने उन को संरक्षण दे रखा है जब उसकी भैंस चोरी हो गई और रास्ते से ही उन लोगों ने पुलिस से अपने साथी को छुड़वा लिया । पुलिस ने कोई अभी तक कार्यवाही नहीं किए यह लोग एलानिया कहते घूम रहे हैं कि हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे हम पुलिस को भी हिस्सा देते हैं और भैंस को ले जाकर कसाईयों के हाथ भेज देते हैं भारत सिंह ने आज मजबूर होकर एसएससी दफ्तर में अपनी गुहार लगाई और भैंस चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की विनती की है।
वहीं एसएचओ हाफिजगंज ने बताया कि तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है । वादी भारत सिंह आरोपी से पैसे लेना चाहता है जो मुकदमा दर्ज किया गया है उस मामले में जांच चल रही है । अभी तक ये साबित नहीं हुआ है कि चोर मुकदमा आरोपी ही है ।जिसके खिलाफ भैंस चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है उसके खिलाफ कोई भी साक्ष्य नहीं मिला है। फिलहाल मामले में जांच प्रचलित है।
अजीत प्रताप सिंह , इंस्पेक्टर हाफिजगंज