Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh

हर घर झंडा को लेकर राजकीय इंटर कॉलेज से निकाली रैली

बरेली । राजकीय इंटर कॉलेज बरेली में “हर घर झंडा कार्यक्रम” के अंतर्गत हर घर तिरंगा लहराए अभियान को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने हर कक्षाओं में जाकर छात्रों को इस योजना से अवगत कराया तथा जूनियर छात्रों के अंदर अपने राष्ट्र ध्वज तिरंगा के प्रति सम्मान जागृत करने का प्रयास किया ।

kmc 20220806 213314 copy 343x193

 

राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ नमिता त्रिपाठी ने छात्रों को तिरंगे को आयताकार पैमाने के नाप तथा रंगों के विषय में जानकारी दी । बताया कि तिरंगे का हर रंग समाज में हर युवकों के अंदर एक नई उत्साह ,ऊर्जा, तथा शांति का संदेश भरता है। दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा लगाने हेतु प्रेरित करते हुए तिरंगा लगाने का सही तरीका जूनियर छात्रों को समझाया गया । बच्चों को डाकखाने से झंडा खरीदने का अवसर भी प्रदान है ।

kmc 20220806 213325 copy 350x197

हर घर तिरंगा के उद्घोष से तथा “झंडा ऊंचा रहे हमारा विजई विश्व तिरंगा प्यारा” झंडा गान को छात्रों द्वारा गाकर पूरे वातावरण को जोश से भर दिया गया। तदुपरांत एनएसएस के स्वयंसेवक तथा एनसीसी कैडेट के द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया। रैली को विद्यालय की प्रधानाचार्य तथा उपप्रधानाचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली का राजकीय इंटर कॉलेज से कोतवाली , नावेल्टी चौराह , पटेल चौक , चौकी चौराह , होते हुए वापस राजकीय इंटर कॉलेज में समापन हुआ। रैली के माध्यम से सभी छात्रों को 10 घरों में झंडा लहराने का लक्ष्य पूरा कराया गया तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने का संदेश प्रेषित किया गया । स्वयं सेवकों एवं कैडेट्स के द्वारा वंदे मातरम , जय हिंद जय भारत का नारा लगाते हुए पूरे वातावरण को भावविभोर कर दिया।

ये रहे शामिल

एनएसएस के छात्रों में शुभयादव , लाजीब , आदित्य शंकरलाल , राधेश्याम , तेजपाल , अनिल कुमार, मोहित शर्मा ,अभिषेक पाल, विशाल, अभिषेक पटेल ,अक्षय ,हिमांशु ,हर्ष, नीरज, शहजील, तथा महावीर सिंह एनसीसी प्रभारी के साथ एनसीसी कैडेट यश प्रताप कुशवाहा ,अंकित यादव ,उदित प्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह राणा, नव सत्यम मिश्रा, शुभ आदि छात्रों ने प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट – सलमान खान

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!