खानकाह नियाजिया से निकला मोहर्रम का जुलूस
बरेली। मोहर्रम की 6 तारीख को खानकाहे नियाजिया से इमाम हुसैन की याद में ताजियों का जुलूस में हर साल निकाला जाता है। इस साल भी मोहर्रम का जुलूस पहले की तरह निकाला गया । जिसकी अगुवाई डॉक्टर कमाल मियां नियाजी ने की ।
यह ताजियों का जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ खानकाह नियाजिया से शुरू होकर बड़ा बाजार, कटरा मानराय , दिवान खाना , शाहबाद , कुल्हाड़ापीर , कुतुबखाना , बड़ा बाजार होता हुआ वापस खानकाह नियाजिया पहुंचा । जहां उस का इस्तकबाल किया गया। इस अवसर पर डॉ कमाल मियां नियाजी ने कहा कि इमाम हुसैन की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता । यह हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है हम हर साल की तरह इस साल भी मोहर्रम की 6 तारीख को ताजियों का जुलूस निकाल रहे हैं। यह जुलूस हिंदू मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक है हमारे जुलूस में हिंदू भाई भी शामिल होते हैं। अमन चैन की दुआ करते हैं इमाम हुसैन की शहादत से सबक लेना चाहिए सच के रास्ते पर चलकर जिन्होंने अपनी कुर्बानी दी।
रिपोर्ट -सलमान खान