निर्दोषों पर नहीं दोषियों पर हो कार्यवाही- सलमान मियां
बरेली – शुक्रवार को कैंट में परगवां गांव में डीजे पर बवाल के मामले में वहां की प्रधान समेत अन्य लोगो को कोर्ट में पुलिस ने पेश किया। गॉव में तनाव का माहौल है जिससे गॉव के लोग दरगाह आला हज़रत से लगातार संपर्क में हैं। और न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
जमात रज़ा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष सलमान मियां ने बताया कि परगवां गांव में शुक्रवार को कांवड़ियों के जुलुस को लेकर हुए बवाल में वहां की प्रधान समेत उनके परिवार वालों पर पुलिस ने एक तरफ़ा कार्यवाही की जिससे गॉव के लोगों में गुस्सा है। उन्होंने कहा कि पुलिस एक तरफ़ा कार्यवाही न करे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे और वहां के लोगों से अपील की किसी के बहकावे में न आएं। शांति बनाए रखें। मरकज उनके साथ है।
जिस तरह से एक धर्म विशेष को लगातार निशाना बनाया जा रहा है बेकसूरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है उनको परेशान किया जा रहा है और जो कसूरवार हैं वो खुलेआम निडर बने घूम रहे हैं ये पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान है। इससे शहर में अशांति का माहोल बनेगा जिससे सौहार्द बिगड़ेगा और लोगों में एक दूसरे के खिलाफ नफ़रतें बढ़ेगी।
जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने कहा पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच करे । दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करे। जो शहर में अशांति का माहौल बना रहे हैं उन पर सख्ती करे उन्हें खुला न छोड़े। पुलिस का परगवां गांव लोगों के साथ किया जा रहा उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो जमात रजा ए मुस्तफा एक एक दो दिन में ही परगवां गांव का दौरा करेगी